कोयला घोटाला: नवीन जिंदल से सीबीआई ने पूछताछ की

download (2)नई दिल्ली -बीरभूम में 2008 में अमरकोंडा मुरगादंगल कोयला ब्लाक हासिल करने में कथित धोखाधड़ी एवं आपराधिक षडय़ंत्र के एक मामले में सीबीआई ने गुरुवार को कांग्रेस सांसद एवं उद्योगपति नवीन जिंदल से पूछताछ की।
सीबीआई के उच्च पदस्थ सूत्रों ने बताया कि जिंदल ने आज पेश होने की इच्छा जताई। इसके बाद सीबीआई ने उन्हें तलब कर लिया। सूत्रों ने बताया कि जिंदल ने आज अपराहन जांच दल से मुलाकात की। उनकी पूछताछ देर शाम तक चलती रही।
उन्होंने बताया कि सीबीआई ने कांग्रेस सांसद का यह आग्रह स्वीकार कर लिया कि उन्हें मीडिया से दूर रखा जाए। इसके बाद उनसे पूछताछ सीबीआई मुख्यालय के बजाय दूसरी जगह की गई। सीबीआई ने इस साल जून में पंजीकृत कोयला ब्लाक आबंटन घोटाले के संबंध में 12वीं प्राथमिकी में जिंदल को नामित किया है।
एजेंसी ने पूर्व कोयला राज्य मंत्री दसारी नारायण राव को भी मामले में नामित किया है। नवीन जिंदल या उनकी कंपनी जिंदल स्टील ऐंड पावर लिमिटेड की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली और उनको भेजे गए संदेशों एवं ईमेल का कोई जवाब नहीं मिला।घोटाले की जांच के दौरान, यह पहला मौका है, जब सीबीआई ने तत्कालीन कोयला राज्य मंत्री को प्राथमिकी में आरोपित के रूप में नामित किया है जिसमें आरोप लगाया गया है कि कोयला ब्लाक के आबंटन के एक साल के अंदर उन्हें जिंदल की कंपनियों में से एक से निवेश के रूप में दो करोड़ 25 लाख रुपये मिले।
सीबीआई सूत्रों ने कहा कि 2008 में जब राव कोयला राज्य मंत्री थे तो तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर जिंदल स्टील ऐंड पावर लिमिटेड और गगन स्पांज आइरन लिमिटेड ने क्षारखंड के बीरभूम में अमरकोंडा मुरगादंगल कोयला ब्लाक हासिल किया था। गगन स्पांज आइरन लिमिटेड भी जिंदल की कंपनी है।
प्राथमिकी पर प्रतिक्रिया करते हुए जेएसपीएल के एक्सटर्नल अफेयर्स के प्रमुख मनु कपूर ने कहा था कि कानून पर अमल करने वाली एक कंपनी के रूप में जेएसपीएल का संचालन मजबूत नैतिक आचार संहिता से होता है। कोयला ब्लाक आबंटन की सीबीआई जांच जारी है। जांच के इस चरण में, जेएसपीएल सीबीआई के साथ पूर्ण सहयोग के लिए वचनबद्ध है।

You might also like

Comments are closed.