Catholic School Board : ब्रैम्पटन। आगामी 2023-24 के लिए किंडरगार्टन पंजीकरण इस जनवरी से आरंभ कर दिया जाएंगा, जिसके लिए आगामी 9 जनवरी से 13 जनवरी तक की तिथियां सुनिश्चित की गई हैं। इसके लिए कैथोलिक बच्चे और कैथोलिक अभिभावको के बच्चों को आवेदन की मान्यता प्राप्त होगी। ज्ञात हो कि बोर्ड के निर्देशानुसार किंडरगार्टन में पढऩे वाले बच्चों की आयु आगामी 31 दिसम्बर, 2023 को कम से कम चार वर्ष होनी अनिवार्य होगी। इसके साथ-साथ पंजीकरण के लिए निम्न प्रपत्रों का होना अनिवार्य होगा :
– बच्चे की आयु का प्रमाण पत्र
– वास्तविक रोमन कैथोलिक बैप्टीसमल सर्टिफिकेट (बच्चे और/या अभिभावक/गार्जन) या वास्तविक बैप्टीसमल सर्टिफिकेट जोकि रोम या पूर्वी कैथोलिक चर्च के होली शी से संबंधित चर्च से जारी किया हो।
– स्थानीय लोक स्वास्थ्य ईकाई से जारी ईम्युनाईजेशन का उल्लेखन
– कैनेडियन नागरिकता या स्थाई निवास का प्रमाण
– घर के पते का प्रमाण
– अंग्रेजी के पृथक स्कूल के समर्थन का प्रमाण
किंडरगार्टन प्रोग्राम मिसिसॉगा, ब्रैम्पटन, कालेडन, बॉलटन और ऑरेन्जवीले में 125 कैथोलिक एलीमेन्टरी स्कूलों के बोर्ड द्वारा प्रस्तावित किया गया हैं। पंजीकरण प्रक्रिया, प्रपत्रों और अपने क्षेत्र के कैथोलिक स्कूलों की पूर्ण जानकारी के लिए बोर्ड के पंजीकृत स्कूल के वैबपेज पर जाएं और सभी प्रकार की जानकारियां प्राप्त कर लें।
Comments are closed.