Toronto पुलिस सेवा बोर्ड प्रस्तावित 48 मिलीयन डॉलर की बढ़ोत्तरी की करेगा समीक्षा
Toronto Police Service Board to review proposed $48 million increase
Toronto News : टोरंटो। टोरंटो पुलिस सेवा बोर्ड ने आज अपने एक ताजा संदेश में कहा कि जल्द ही पुलिस संगठन सिटी द्वारा पारित बजट में अनुमानित 50 मिलीयन डॉलर की फंडींग का पूर्ण जायजा लेगा। इस वृद्धि से टोरंटो पुलिस बल में 200 नई नियुक्तियां भी सुनिश्चित की जा सकती हैं। मंगलवार को अपने अपने ताजा बयान में मेयर जॉन टोरी ने बताया था कि इस बार टोरंटो पुलिस बजट में गत बजट की तुलना में 4.3 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी कर संगठन को और अधिक मजबूत करने की कवायद आरंभ कर दी गई हैं, इसके अनुसार वर्ष 2022 के पारित बजट के साथ इस वर्ष पुलिस बजट में लगभग 48.3 मिलीयन डॉलर की वृद्धि की जाएंगी, जिसका कुल 1.1 बिलीयन डॉलर होगा।
मेयर जॉन टोरी (Mayor John Tory) ने अपने संबोधन में माना कि टोरंटो वासियों की सुरक्षा को बढ़ाने के लिए पुलिस संगठन को और अधिक मजबूत किया जाएंगा, जिसके लिए वर्ष 2023 में सिटी पुलिस सेवाओं को और अधिक बेहतर बनाया जाएंगा जिसके लिए अधिक धन को पारित करने की योजना को तैयार किया गया हैं, मेयर ने पत्रकारों से वार्ता के दौरान माना कि सिटी काउन्सिल ने जनता से वादा किया था कि यदि दोबारा वे काउन्सिल में वापस आते हैं तो सिटी की सुरक्षा के लिए पुलिस बल को और अधक मजबूती प्रदान की जाएंगी। टोरी ने यह भी माना कि वर्ष 2023 में पारित होने वाले सिटी बजट में पुलिस संगठन के लिए पारित किए जाने वाले धन में बढ़ोत्तरी की जाएंगी, जिससे इस संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए और अधिक सुधारात्मक कार्य हो सके।
मेयर ने यह भी बताया कि टोरंटो को और अधिक सुरक्षित बनाने के लिए सभी प्रकार के संगठनों से चर्चा की गई जिसके पश्चात यहीं निर्णय लिया गया कि वर्तमान संगठन को मजबूती प्रदान की जानी चाहिए, जिससे पिछले कुछ दिनों में टोरंटो में हुई हिंसक घटनाओं को कम किया जा सके। गत 8 दिसम्बर को 31 वर्षीय वानेसा कुरपीयाव्स्का को हाई पार्क स्टेशन के निकट दिन दहाड़े मार दिया गया था, इसी प्रकार से 28 वर्षीय महिला को गत जून में अस्पताल में मौत के घाट उतार दिया गया था, वहीं केवल दो माह पूर्व ही एक 21 वर्षीय प्रवासी युवा को गोलियों से भून दिया गया था, इन सभी घटनाओं में यहीं बात प्रमाणित होती हैं कि अभी भी टोरंटो पुलिस (Toronto Police) की व्यवस्था लचर हैं और इसमें बहुत अधिक सुधार की आवश्यकता हैं, जिसके लिए सिटी काउन्सिल ने इसे मजबूत करने के लिए यह वित्तीय योजना तैयार की हैं, जिसमें लोगों से यहीं कहा गया कि शहर की सिटी पुलिस को संगठित और मजबूत करके लोगों को ही इसका लाभ प्रदान करने में मदद की जाएंगी।
Toronto पुलिस सेवा बोर्ड प्रस्तावित 48 मिलीयन डॉलर की बढ़ोत्तरी की करेगा समीक्षा
टोरी ने अपने संबोधन में यह भी माना कि अधिकतर हिंसक घटनाएं पुलिस संगठनों के आपसी समन्वय में कमी के कारण हो रही हैं, पुलिस को किसी भी आपतिक घटना की जानकारी बहुत समय बीत जाने के पश्चात मिलती हैं और कुद स्थानों पर लंबी दूरी होने के कारण अपराधी के मौका-ए-वारदात भाग जाता हैं और पुलिस देरी से पहुंचने के कारण उसे कई महीनों की मेहनत के कारण पकड़ा गया और जल्दही इन्हें सोमवार को केस के लिए प्रस्तुत करेंगे। मेयर का मानना है कि इस प्रकार से नई सुविधाओं की आपूर्ति भी समय से की जा सकेगी और शहर से हिंसा को रोकने में कई कारगर कदम उठाएं जा सकते ह
Comments are closed.