टोरंटो। रक्षामंत्री अनीता आनंद (Defense Minister Anita Anand ) ने आयोजित एक प्रैस वार्ता में कैनेडियन सेना के लिए खरीदे जाने वाले नए फाईटर जैटों का वर्णन सभी के साथ साझा किया। उन्होंने अपने संदेश में इस बात को स्वीकारा कि जल्द ही देश के बहुत पुराने हुए लड़ाकू विमानों को बदला जाएंगा और उसके स्थान पर नए जैटों को लिया जाएंगा।
सूत्रों के अनुसार पिछले माह से ही केंद्र सरकार इस बदलाव के लिए रुपरेखा तैयार कर रही थी और अंतत: इस माह सरकार ने अपनी महत्वांकाक्षी योजना को सार्वजनिक करते हुए यह कहा कि जल्द ही पुराने सैन्य लड़ाकू विमानों के स्थान पर नए फाईटर जैटस स्थापित होंगे, जिससे किसी भी संकट की स्थिति में दुश्मनों को मुहंतोड़ जवाब दे सकते हैं।
उन्होंने यह भी माना कि नए फाईटर जेटस सभी अत्याधुनिक सुविधाओं से परिपूर्ण होंगे, जिससे वायु मार्ग से किसी भी दुश्मन को पीछे धकेला जा सकेगा। इस संबंध में नए खरीद हेतु केंद्र सरकार ने 7 बिलीयन डॉलर के निवेश की योजना तैयार की हैं जिसके अंतर्गत 16एफ-35 फाईटर जेटों को खरीदा जाएंगा।
जानकारों का यह भी कहना है कि नई प्रस्तावना के अनुसार पारित धनराशि से पुराने सीएफ-18एस के स्थान पर नए 88 फाईटर जेटों को खरीदा जाएंगा, जिसके प्रशिक्षण के लिए मैक्सिको को ही नेतृत्व में आगे रखा गया, जिससे भविष्य में कोई भी देश आपस में आरोप-प्रत्यारोप नहीं कर सके। रक्षामंत्री का यह भी कहना था कि इन जेटों को जल्द ही देश में लाया जाएंगा जिससे पुराने रक्षा युग को बदलते हुए नए युग की स्थापना और आरंभ दोनों हो सके और देश की सुरक्षा को नई ऊचाईयों पर ले जा सके।
Comments are closed.