Ontario News : ओंटेरियो। ओंटेरियो में वर्ष 2020 में आएं कोविड-19 महामारी के पहले चरण में अधिकतर क्षेत्रवासी राज्य के अस्पतालों में आपतिक विभागों में एक बार के पश्चात दोबारा कभी नहीं आएं। इस बात की पुष्टि करते हुए ओंटेरियो मेडिकल एसोसिएशन ने सोमवार को जारी एक रिपोर्ट में बताया कि अप्रैल 2020 से मार्च 2021 के दौरान ओंटेरियनस ने 7,936 फैमिली डॉक्टरों से ही अपने कोविड-19 संबंधी बीमारियों का उपचार करवा लिया, इसके स्थान पर वे बड़े अस्पतालों के आपतिक विभागों में नहीं गए।
ओएमए के प्रमुख अर्थशास्त्री डॉ. जैसमीन कान्टरेविक (Dr. Jasmine Kantrevic, Chief Economist, OMA) ने मीडिया को बताया कि डॉक्टरों द्वारा वर्चुअली केयर भी उस समय लोगों के ईलाज में भारी सहायक सिद्ध हुई, जिसके लिए लोगों ने अस्पतालों में जाने के स्थान पर अपने घरों में ही रहकर इस प्रकार के ईलाज की महत्ता को समझा, आंकड़ों में भी यह स्पष्ट हुआ कि लोगों ने अपने फैमिली डॉक्टरों के पास जाना ही एक अच्छा निर्णय समझा, यद्यपि, उन्होंने यह भी सोचा कि अस्पताल में आपतिक विभाग में जाने के स्थान पर अपने फैमिली डॉक्टर के पास जाने से ही उनका ईलाज उचित प्रकार से हो गया अन्यथा यह माना जा रहा है कि अस्पतालों में उन्हें उचित देखभाल नहीं मिलती, जिससे उनकी हालत और अधिक खराब हो जाती।
इस संबंध में कई उदाहरण भी प्रस्तुत किये गए। सरकार द्वारा भी इस संबंध में कई रिपोर्टस पेश की गई जिसमें बार-बार लोगों से इस बात की अपीत की रही थी कि वे कम से कम संख्या में अस्पताल पहुंचे और जिनता संभव हो सके अपना ईलाज घर में ही रखकर करें। वहीं दूसरी ओर ओएमए अध्यक्ष डॉ. रोज जेचैरिटीस ने कहा कि इस बदलाव के लिए यह देखना जरुरी था कि लोगों को स्वास्थ्य लाभ हो रहा हैं या नहीं, उसके बाद ही आगे की कार्यवाही के लिए कुछ संसाधन सुनिश्चित किये गए और लोगों से कहा गया कि जितना संभव हो सके अपने घरों पर ही रहें और यदि यह संभंव नहीं हो सके, तो यह देखना होगा कि अस्पताल में भी वे किस प्रकार का ईलाज करवाने आएं , जिससे उन्हें किसी अन्य प्रकार का संक्रमण नहीं पकड़ ले।
ज्ञात हो कि दो वर्ष पूर्व सरकार के स्वास्थ्य विभाग के ऊपर होम केयरों में हो रही मौतों को भी नियंत्रित करने की बड़ी चुनौती सामने थी, जिसके लिए इस प्रकार के वैकल्पिक प्रबंधों को अपनाया गया जिससे अधिक से अधिक लोगों के जीवन को बचाया जा सके और इसमें स्वास्थ्य विभाग को सफलता भी मिली।
Comments are closed.