इटोबीको मंदिर में प्रवचन सुनने जुटे भक्त
इटोबीको -इटोबीको के शानदार बाप्स श्री स्वामीनारायण मंदिर में 20 सितंबर को वैदिक परंपराओं के अनुसार प्रवचन सुनने के लिए सैंकड़ों की तादाद में भक्त पहुंचे। पूय श्री भदरेशदास स्वामी के प्रवचनों को संगत ने बड़े प्रेम से सुना और बाप्स के सम्मानीय स्वामी के विचारों से अवगत हुए। वे संस्कृति और हिंदूत्व के विद्वान हैं। 1981 में स्वामी दास ने संस्कृत पढऩा शुरू किया और बीते 32 वर्ष से वे अध्ययनरत हैं। भगवत गीता पर 500 पेज का थीसिस पूरा करने के अलावा वे पांच मास्टर डिग्री भी कर चुके हैं। उनका पूरा थीसिस संस्कृत में है। उन्होंने बताया कि कैसे वैदिक परंपराएं आज हजारों साल बाद भी अपना मूल्य रखती हैं जबकि हमें उन्हें लगातार भूलते जा रहे हैं। वेदों के ज्ञान से आज भी तनाव रहित होकर खुशी से जीवन जिया जा सकता है। इससे पहले 18 सितंबर को ही अमेरिकी कांग्रेसमैन स्टेनी होयर ने उन्हें एक विशेष समारोह में सम्मानित भी किया। उनके प्रयासों से स्वामीनारायण भाषामयम, उपनिषदों पर व्याख्यान और भगवत गीता एवं बहमसूत्रों को कांग्रेस लाइबे्ररी में सुरक्षित रखवाया गया है। कैनेडा में वे वैंकूवर भी जाएंगे और अन्य विद्वानों से मिलेंगे। वैदिक ज्ञान की गहरी समझ रखने वाले स्वामी जी का कहना है कि पश्चिम में आज संस्कृत को सबसे अधिक सम्मान दिया जा रहा है जो कि भविष्य के लिए एक अछा संकेत है।
पहले खरीदे या पहले बेचें? अगर आप नए घर में जाने की सोच रहे हैं तो आपके मन में आ रहा होगा कि पहले नया घर खरीदे या पुराना बेचें। पर आपको कोई सही उत्तर नहीं मिल रहा होगा क्योंकि हालात पर निर्भर करते हुए दोनों हालात में ही नफा नुक्सान हो सकता है। अगर ऐसा तो पहले खरीदें 1 अगर बिक्री करने वालों की मांग है अगर बाजार में घर कम हैं और मांग यादा हैं तो घर कुछ ही दिनों में बिक जाएगा। ऐसे में आपको पहले कम जोखिम वाला घर खरीद लेना चाहिए और उसके बाद आराम से अपना घर अछी कीमत पर बेचना चाहिए। आप को ये बात ध्यान में रखनी होगी कि जल्दबाजी में आपको कम पैसे ही मिलेंगे।
2. सौदा अछा है और इंतजार किया जा सकता है अगर सौदा अछा है तो आप कुछ समय निकाल सकते हैं और खरीदार को आगे आने दीजिए। पर ध्यान रखें कि आप पर दो घरों के भुगतान का दबाव है। ये भी ध्यान रखें कि आपके द्वारा बिक्री का लक्ष्य अभी भी अधूरा ही है और आप अधिक जोखिम ना लें। 3.अगर आपको अपने सपनों का घर सही दाम पर मिल गया है ये आपके लिए इमोशनल फैसला हो सकता है पर अगर सही घर मिल गया है तो अपना पुराना घर छोडऩा ही बेहर होगा।
बेचे पहलें क्योंकि 1.आपके पास मोलभाव करने की क्षमता है विशेषकर अगर आप पर बेचने का कोई दबाव नहीं है तो आपके पास अपने घर के लिए हर एक डॉलर का मोलभाव करने का मौका है। 2.आपकी खरीद क्षमता अधिक है क्योंकि आपका घर पहले ही बिक चुका है और आप जानते हैं कि इसके लिए कितना पैसे मिलने वाला है। 3.आपके पास बिना शर्त की पेशकश करने की ताकत है ये आपको अगला घर खरीदने के लिए अधिक मोलभाव करने की क्षमता देता है। आपके पास अधिक विकल्प भी रहते हैं। आपका फैसला इन बातों पर निर्भर है: अपने आर्थिक हालात को सही रखें, मार्टगेज के पहले से मंजूरी ले और रियल एस्टेट प्रोफेशनल को भी साथ रखें अपने घर को बिक्री के लिए तैयार रखें, पेंट करवाएं, गैराज को साफ रखें गुड लक और नए घर की तलाश के लिए शुभकामनाएं
अगर आपको इस बारे में अधिक जानकारी चाहिए तो मैं एक सेंटम मार्टगेज प्रोफेशनल के तौर पर आपके हितों की रक्षा करने के लिए उपलब्ध हूं। आप मेरी सेवाएं ले सकते हैं और कॉल करने में झिझक ना करें।
Comments are closed.