Ukrainians still can’t find jobs : यूक्रेनियन्स को अभी भी नहीं मिल रही उनकी शैक्षणिक योग्यताओं के अनुसार जॉब्स

– अधिकतर यूक्रेनियन युवाओं का मानना है कि कैनेडा में अधिकतर वर्कप्लेसों ने उन्हें बुलाया जा रहा हैं लेकिन अभी भी उनकी योग्यता के अनुसार कार्य नहीं मिल रहा


Ukrainians still can’t find jobs : टोरंटो। अपनी आपबीती बताते हुए वियाचेशलेव सैमसोनेनको ने मीडिया को बताया कि दो वर्ष का कार्य अनुभव और व्यवसायिक इंजीनियर होने के बाद भी अभी तक उन्हें इस प्रकार की जॉब नहीं मिल पाई हैं, जैसी उन्हें इच्छा थी, ज्ञात हो कि वियाचेशलेन गत वर्ष मई में यूक्रेन युद्ध से भागकर कैनेडा में आएं थे और यहीं आवास करने लगें, उन्होंने इस बात पर गहरी प्रसन्नता जताई कि कैनेडा ने उनके जैसे हजारों यूक्रेनियन नागरिकों को तहे-दिल से अपनाया, परंतु यहां अभी भी कई यूक्रेनियन नागरिकों को उनकी काबलियत के अनुसार कार्य नहीं मिल पा रहा हैं। इससे पूर्व वह यूक्रेन की एक प्रख्यात कंपनी में सिविल इंजीनियर के पद पर कार्य कर रहे थे। लेकिन परिस्थितियों के आगे उन्होंने हार मान ली और इस समय जो भी जॉब मिली उसे स्वीकार किया हैं।

वहीं दूसरी ओर जम्पस्टार्ट रिफ्यूजी टेलेंट के रोजगार निदेशक डैरेल पिंटो ने पत्रकारों को बताया कि कैनेडा में कार्य कौशल की कमी हैं जिसे पूरा करने के लिए यूक्रेन नागरिकों ने बहुत बड़ा सहयोग किया हैं, इसके लिए कई यूक्रेनियनस अपनी शैक्षणिक योग्यताओं के उचित प्रमाण देने में असक्षम नहीं जिसके कारण भी उन्हें उनकी योग्यता के अनुसार कार्य नहीं मिल पा रहा हैं, लेकिन फिर भी कैनेडा में इन विदेशी नागरिकों के लिए योग्यता के अनुरुप कार्य जुटाने के लिए प्रयास किये जा रहे हैं। इसी प्रकार से एक अन्य नागरिक पींटो का भी मानना है कि यूक्रेनियनस को कैनेडा के अलावा अन्य मित्र देशों में भी अपने रोजगार के लिए प्रयास करते रहना चाहिए, जिससे इस देश को विदेशी मुद्रा से भी सहयोग दिया जा सके, वे भी पिछले वर्ष रुस के हमलों से परेशान होकर कैनेडा में आएं थे, जहां उन्होंने अपना बिजनेस खोला और कई अन्य यूक्रेनियन नागरिकों को उससे जोड़ा।

सूत्रों के अनुसार ल्वीव यूक्रेन का एक प्रख्यात सांस्कृतिक शहर हैं, जिसके ऊपर रुस से सबसे पहला हमला कर युद्ध के आरंभ होने की अधिकारिक रुप से घोषणा की थी। यूलिया ने पत्रकारों को बताया कि इस हमले के कुछ पलों के बाद ही पूरे शहर में मानो हड़कंप मच गया था, जिसे देखो इधर-उधर भाग रहा था, उनके जैसे लाखों युवाओं के मन में अपने देश को छोड़कर किस अन्य देश में प्रवास करें यहीं प्रशन उठ रहे थे, जिसके बाद आज के आंकड़े देखें जाएं तो अब तक 150,000 यूक्रेनियन युवाओं ने कैनेडा की शरण ली हैं और अभी भी यह आशा की जा रही है कि हजारों यूक्रेनियन युवा कैनेडा में ही प्रवास की इच्छा से यहां के लिए आवेदन कर रहे हैं। इसका एक कारण केवल यूक्रेन का पक्षधर देश नहीं अपितु यहां की केंद्र सरकार ने आरंभ से ही अपनी कूटनीतियों से यूक्रेन के युवाओं को प्रभावित किया हैं और इसके अलावा यहां आरंभ की गई योजनाओं से भी युवाओं को भविष्य के लिए कई प्रकार की सुविधाएं भी सुनिश्चित हुई है, जिस कारण से यूक्रेनियन की पहली पसंद कैनेडा बनता जा रहा हैं, जिसके लिए सभी यहां की शासन व्यवस्था का आभार मानते हुए उसके लिए कार्य करना और अपना कौशल कैनेडा के विकास में खर्च करने की इच्छा जता रहे हैं।

यहीं नहीं गत दिनों यूक्रेन पर हमला करते हुए एक वर्ष बीत जाने के अवसर पर संबंधित लोगों ने कैनेडियनस के साथ मिलकर रुस के विरोध में एक रैली का भी आयोजन किया, जिसमें रुस के विरोध में नारेबाजी की गई और इस विनाशक युद्ध को बंद करने की अपील भी की गई जिसेसे दोनों देशों में न केवल शांति हो अपितु पूरी दुनिया इस युद्ध के प्रभाव से मुक्त हो सके और कई अन्य देशों पर हो रही अवांछित घटनाएं भी समाप्त हो सके।

You might also like

Comments are closed.