लौटा कैनेडा का प्रतिनिधिमंडल
टोरंटो -राय के हालात का जायजा लेने के लिए आया कैनेडा उच आयोग का प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को अपना पांच दिवसीय दौरा समेट कर दिल्ली लौट गया।
लौटने से पूर्व प्रतिनिधिमंडल ने जम्मू के जिलाधीश अजीत कुमार साहू से बैठक की। इस दौरान प्रशासनिक कामकाज व अन्य मुद्दों पर विचार विमर्श किया। इसके बाद दोपहर करीब तीन बजे दल में शामिल उच आयोग की राजनीतिक, आर्थिक मामलों की प्रभारीजोहने फारेस्ट, सीनियर एनालिस्ट जावेद कुरैशी व माधुरी दास स्पाइस जैट की फ्लाइट से दिल्ली लौट गए।
जम्मू के राजनीतिक, आर्थिक हालात के बारे में जानकारी हासिल करने के लिए कैनेडा उच आयोग के सदस्यों ने वीरवार को जम्मू में राजनीतिक पार्टियों के नेताओं, शिक्षाविदों, व्यापारियों व विद्यार्थियों से भेंट की थी। गौरतलब है कि यह दल 16 सितंबर को श्रीनगर पहुंचा था।
Comments are closed.