Toronto News : टीटीसी ने बढ़ाया अपना किराया
Toronto News : TTC increased its fare
Toronto News : टोरंटो। सोमवार से अब आम टोरंटो वासियों को सार्वजनिक परिवहन साधनों में सफर करना महंगा पड़ेगा। टोरंटो परिवहन कमीशन (टीटीसी) की अधिकारिक घोषणा के अनुसार यह वृद्धि प्रैस्टो कार्ड यूजरस के लिए 10 सेंटस तक की गई हैं, इसके अलावा यह भुगतान व्यस्कों और बच्चों के लिए नकद के रुप में भी लिया जा सकेगा।
वहीं मासिक पास के लिए भी यात्रियों को समान बढ़ोत्तरी के अनुसार ही भुगतान करना होगा। वहीं टोरंटो परिवहन विभाग द्वारा जारी संदेश में कहा गया कि इस बढ़ोत्तरी से परिवहन विभाग के रुके हुए कार्यों को आगे बढ़ाया जाएंगा और संगठन की यात्राओं को भावी यात्रियों और कर्मचारियों के लिए और अधिक सुरक्षित किया जाएंगा।
सिटी ऑफ टोरंटो के ताजा बजट में इस वृद्धि की सूचना जारी की गई हैं जिसके लिए परिवहन एजेंसी को 958.7 मिलीयन डॉलर की सब्सिडी देने की बात को भी स्वीकारा गया हैं।
विभाग ने इस बात को भी दोहराया है कि प्राप्त राजस्व से वह परिवहन विभाग को आपराधिक तत्वों से मुक्ति दिलवाने का कार्य करेंगी। इन्हीं घटनाओं के अंतर्गत अभी पिछले सप्ताह ही कीले स्टेशन पर एक नाबालिग युवक की हत्या कर दी गई थी। संस्था का मानना है कि जल्द ही वित्तीय मदद मिलने से सबसे पहले सुरक्षा प्रबंधों की मजबूती का कार्य पूरा किया जाएंगा।
Comments are closed.