Toronto News : किराया बहुत अधिक नहीं बढ़ाया गया हैं : परिवहन मंत्रालय

Toronto News : Fares haven't gone up drastically: Ministry of Transport

– परिवहन मंत्रालय द्वारा बढ़ाएं गए किरायें पर दिए गए स्पष्टीकरण में कहा गया कि टीटीसी इस वर्ष के अंत तक फेयर इन्टेग्रेशन सिस्टम के साथ-साथ गो परिवहन में भी इसकी भागीदारी को सुनिश्चित करेगा।

Toronto News : टोरंटो। यदि आप यह विचार कर रहे है कि आज अपनी यात्रा के दौरान आप टीटीसी बस सेवा ओर गो परिवहन रेल सेवा का उपयोग करेंगे तो सुनिश्चित हो जाएं कि केवल एक बार टिकट खरीदने मात्र से यह किराया आपको ंगंतव्य तक पहुंचा देगा। परिवहन मंत्रालय द्वारा बढ़ाएं गए किरायें पर दिए गए स्पष्टीकरण में कहा गया कि टीटीसी इस वर्ष के अंत तक फेयर इन्टेग्रेशन सिस्टम के साथ-साथ गो परिवहन में भी इसकी भागीदारी को सुनिश्चित करेगा।

इसके अलावा फोर्ड सरकार ने यह भी कहा कि वह आने वाले दिनों में इस योजना को जीटीएचए के बजट के साथ भी जोड़ेगी, जिससे अधिक से अधिक लोगों को इसमें जोड़ा जा सके और जिसके पास अधिक मूल्य का टीटीसी टोकन पास या गो परिवहन की टिकट हो उसे दोनों परिवहनों में यात्रा करने का अधिकार होगा। डी सीलवा ने पत्रकारों को बताया कि इससे पूर्व परिवहन विभाग के दोनों संगठनों में 60 या 70 की दशक में डील हुई थी जिसके बाद अब इसमें वित्तीय मजबूती को लेकर कार्य किया गया हैं।

वृद्धि की बहुत अधिक आवश्यकता थी

जानकारों का यह भी मानना है कि इस वृद्धि की बहुत अधिक आवश्यकता थी, जिसके लिए सभी वर्गों ने इसकी प्रसन्नता करते हुए कहा कि परिवहन एजेंसी में सुरक्षा के लिए उठाएं गए यह कदम अवश्य ही सराहनीय हैं, पिछले कई दशकों से परिवहन विभाग के किरायो में वृद्धि न के बराबर की गई थी, जिसके कारण इस विभाग में कोई भी उचित परिवर्तन नहीं किए जा सके। जिस कारण से दिन-प्रतिदिन टीटीसी के कई स्टेशनों में सुरक्षा को लेकर उचित प्रबंध नहीं किये जा रहे थे, लेकिन अब माना जा रहा है कि अगले कुछ माह में संस्था द्वारा इतना फंड एकत्र कर दिया जाएंगा कि इसमें वांछित परिवहन किये जा सके ।

ठोस कार्यवाही का परिणाम जल्द ही देखने को मिलेगा

टीटीसी परिवहन और गो ट्रान्सीट का मानना है कि इस प्रकार की ठोस कार्यवाही का परिणाम जल्द ही देखने को मिलेगा, जिसके अंतर्गत वे सुखद, सुरक्षित व आनंदमयी यात्राओं का लुत्फ उठा सकेंगे। पिछले कुछ वर्षों में लगातार टीटीसी परिवहन में यात्रियों व कर्मचारियों पर हो रहे जानलेवा हमलों के पश्चात सरकार भी इन घटनों के लिए संदर्भ में आ गई थी और अब इस बारे में कठिन फैसला लेते हुए कहा गया कि पहले किरायों में बढ़ोत्तरी होगी और उसके बाद बढ़े हुए किरायों से सुरक्षा के आधुनिक साधनों को प्रयोग में लाया जाएंगा जिससे भावी यात्रियों और वर्तमान कर्मचारियों के लिए यह एक सुरक्षित स्थान बन सके।

टोरंटो के उप मेयर जैनीफर मैक्केलवी

टोरंटो के उप मेयर जैनीफर मैक्केलवी (Toronto Deputy Mayor Jennifer McKelvey) ने इस घटना को बेहद दु:खद बताया उन्होंने अपने संदेश में कहा कि गैबरीयल के परिवार को इस दु:ख की घड़ी में ईश्वर शक्ति प्रदान करें जिससे वे इस संकटग्रस्त समय को सहन कर सके। जैनीफर ने यह भी बताया कि सिटी ऑफ टोरंटो निरंतर प्रयास कर रहा है कि टीटीसी एक सुरक्षित व किसी भी समय यात्रियों की आवाजाही का स्थान बने, लेकिन आएं दिन इस प्रकार की घटनाएं शर्मनाक हैं, इस विषय पर टोरंटो पुलिस और सिटी स्टाफ मिलकर कार्य योजनाएं बना रहे हैं जिसके लिए वर्ष 2023 में टोरंटो सिटी काउन्सिल द्वारा अतिरिक्त सुरक्षित साधनों के लिए योजनाएं बनाई जा सके, इसके अंतर्गत आगामी बजट में 50 नए विशेष कॉस्टबेलों की नियुक्ति भी सुनिश्चित की जाएंगी।

Toranto News Today : सीरिया से चार नागरिकों को छुड़वाने के कृत्य पर अपनी सफाई देगा कैनेडा

पुलिस सूत्रों के अनुसार गत दिनों में इस हमले से पूर्व भी कई हमलों की पुष्टि की जा चुकी हैं जिसमें पीडि़तों की हत्या भी हुई हैं। ज्ञात हो कि महामारी काल में इस प्रकार की घटनाएं कम हो गई थी, लेकिन अब जब स्थितियां सामान्य हो गई हैं तभी से पुन: इस प्रकार के जानलेवा हमलों की घटनाएं बढऩा चिंता का विषय बताया जा रहा हैं।

You might also like

Comments are closed.