Toronto News : टोरंटो। गो परिवहन की ताजा घोषणा के अनुसार फिलहाल वे किसी भी अन्य प्रकार का बदलाव नहीं कर रहे हैं जिसके लिए पिछले कई दिनों से दक्षिणी ओंटेरियो के नागरिकों को नोटिस जारी किऐ जा रहे थे। इसी संदर्भ में एक 31 वर्षीय सिविल इंजीनियर जिसे प्रतिदिन अपने कार्य के संबंध में अपने घर से 35 किलोमीटर दूर मिसिसॉगा जाना पड़ता हैं ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से गो परिवहन में हो रहे अवांछित परिवर्तनों के कारण उसे अपने ऑफिस में जाने के लिए लगभग दोगुना समय लग रहा था।
उसने माना कि बस व ट्रेन के मार्गों में परिवर्तन करने से लोग घंटों अपने वाहन में बैठे-बैठे अपने गंतव्य तक पहुंचने की प्रतीक्षा कर रहे हैं। इस बीच लोगों को सांत्वना देने के लिए एक यह समाचार अवश्य प्रसारित किया जा रहा है कि अब और अधिक गार्ग परिवर्तन नहीं किये जाएंगे जिससे यात्रियों को अधिक समय तक वाहनों में बैठना पड़े और वे बोर होते रहे। ज्ञात हो कि पिछले प्रस्तावों में भी माना गया कि कई यात्रियों को अपने गंतव्यों पर जाने के लिए इस समय दो घंटे से भी अधिक का समय देना पड़ रहा हें, जिसके कारण वे अपना पूरा ध्यान कार्य पर भी नहीं दे पा रहे और उनकी मानसिक समस्याओं में बढ़ोत्तरी पड़ता दिखाई दे रहा हैं।
सूत्रों द्वारा यह भी बताया गया कि सड़क मार्ग की व्यस्तता को कम करने के लिए विशेष तौर यह सेवा आरंभ की थी। जिसमें टोरंटो और किटचेनर के साथ-साथ ओंटेरियो को भी शामिल किया गया। जिन बस और रेल मार्गों में परिवर्तन किया गया हैं उनके मार्गों को सहज करने के लिए जिन मार्गों से रेल को नहीं गुजारा जा रहा वहां ऑटों की सेवा ले लें बल्कि जिन मार्गों में सड़क मार्ग दुर्लभ हैं वे अन्य वाहनों का भी प्रयोग कर सकते हैं।
Comments are closed.