Quebec Latest News : अभी भी हजारों लोग अंधेरे में रहने को मजबूर

Quebec Latest News : क्यूबेक। पिछले सप्ताह पूर्वी ओंटेरियो में आएं भयंकर बवंडर के बाद अभी तक स्थानीय लोग इस तूफान से उबर नहीं सके हैं, जानकारों का मानना है कि कुछ क्षेत्रों में तो बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गई हैं, परंतु अभी भी हजारों लोग अंधेरे में रहने के लिए मजबूर हैं। रविवार को बिजली कंपनी द्वारा जारी रिपोर्ट का कहना है कि अभी भी लगभग 6,286 हाईड्रो-क्यूबेक उपभोक्ता अंधेरे का सामना कर रहे हैं, बिजली कंपनी का यह भी कहना है कि अभी भी पूर्वी ओंटेरियो के लोगों को पूर्ण रुप से बिजली की सप्लाई नहीं की जा रही हैं और कंपनी ने भी पूर्वी ओंटेरियो में अभी तक किसी भी क्षेत्र में बिजली आपूर्ति की कोई सूचना भी जारी नहीं की हैं।

गत बुधवार को लगभग 800,000 से अधिक ओंटेरियो और क्यूबेक के निवासी अंधेरे में रहने को मजबूर हो रहे हैं, इसका मुख्य कारण पिछले दिनों इन क्षेत्रों में आया भीषण बवंडर बताया जा रहा हैं, मौसम विभाग के अनुसार गत दिवस सायं 5 बजे के बाद से क्यूबेक के लगभग 676,000 लोग ठप्प बिजली आपूर्ति का सामना कर रहे हैं जबकि यदि मौसम इसी प्रकार बिगड़ा तो यह आंकड़ा और अधिक हो सकता हैं। बवंडर के साथ भारी तूफान ने भी स्थिति को बिगाडऩे में बहुत अधिक मदद की हैं, जिसके लिए खेतों का भी बहुत अधिक नुकसान हुआ हैं, जिसके लिए तूफान के बाद स्थितियों का जायजा लिया जाएंगा।

क्यूबेक के बाहरी क्षेत्रों में और औटवा के निकट के ईलाकों में 30 मिलीमीटर से 50 मिलीमीटर तक की वर्षा का अनुमान लगाया गया हैं। मॉन्ट्रीयल में भी भारी संख्या में लोगों को बिजली बाधित जीवन गुजारना पड़ रहा हैं। वहीं दूसरी ओर हाइड्रो दल ने इस बात की पुष्टि करते हुए माना कि मरम्मत का कार्य तेजी से आरंभ कर दिया गया हैं और जल्द ही इसमें सुधार करके लोगों को सामान्य बिजली सेवाएं उपलब्ध करवा दी जाएंगी।

इसके अलावा अमेरिका के दक्षिणपूर्वी मिसौरी में बुधवार को तड़के एक भीषण बवंडर आने से पांच लोगों की मौत हो गई और इससे व्यापक स्तर पर तबाही मची है। पिछले दो हफ्तों में आया यह तीसरा सबसे घातक तूफान था। मौसम वैज्ञानिकों ने खराब मौसम को लेकर आगाह किया है, क्योंकि इस साल की शुरुआत से ही यहां कई भयानक तूफान आ चुके हैं। मिसौरी में बुधवार तड़के करीब साढ़े तीन बजे बवंडर आया और सेंट लुइस से लगभग 80 किलोमीटर दक्षिण में बोलिंगर काउंटी के एक ग्रामीण क्षेत्र से होकर गुजरा। इससे पेड़ उखड़ गए, मकान क्षतिग्रस्त हुए और इलाके में भारी तबाही मची। राज्य राजमार्ग गश्ती बल के अधीक्षक एरिक ओल्सन ने एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि बवंडर संबंधी घटनाओं में पांच लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए। ओल्सन ने बताया कि 12 संरचनाएं तबाह हो गईं और कई दर्जन संरचनाएं क्षतिग्रस्त हुई हैं।

You might also like

Comments are closed.