भारतीय मूल के नागरिकों ने फैलाई एड्स के प्रति जागरुकता

r-HIV-AIDS-DOCUMENTARY-large570टोरंटो – भारतीय मूल के कैनेडा ई सैकड़ों युवकों ने एड्स के प्रति जागरुकता फैलाने और एचआईवी संक्रमित लोगों के लिए धन जुटाने के उद्देश्य से एक अभियान में भाग लिया।
अभियान के आयोजक, स्कॉटिया बेंक के वरिष्ठ प्रबंधक सांते तेसोलिन ने कहा कि इस साल हमारा लक्ष्य चार लाख कैनेडा ई डॉलर एकत्रित करना था, जो एड्स कमेटी ऑफ टोरंटो (एसीटी) को 20,000 एचआईवी संक्रमित लोगों को उपचार में मदद के लिए दी जाएगी।
उन्होंने यह भी कहा कि युवाओं ने लाल कमीज पहन रखी थी और अपने हाथों में एड्स जागरुकता फैलाने वाले नारों वाली तख्तियां ले रखी थीं। रविवार को उन्होंने पांच किलोमीटर की यात्रा की।
पूरी दुनिया में करीब चार करोड़ लोग एचआईवी से पीडि़त हैं, जिनमें लगभग 65,000 लोग केवल कैनेडा में इस बीमारी से ग्रसित हैं।

You might also like

Comments are closed.