ब्रैम्पटन। सिटी ऑफ ब्रैम्पटन और मैट्रोलिंक्स ने संयुक्त रुप से यह घोषणा करते हुए सुनिश्चित किया गया कि जल्द ही ब्रैम्पटन गो स्टेशन का नाम बदला जाएंगा, इसका नया नाम ब्रैम्पटन इनोवेशन डिस्ट्रीक्ट गो होगा। इस प्रस्ताव के अनुसार इसके लिए सिटी के साथ अगले 10 वर्षों का अनुबंध होगा। इसके नए नाम में इनोवेशन इसलिए जोड़ा जा रहा है जिससे पूरे शहर के शोध कार्यों का आरंभ और मैट्रोलिंक्स नेटवर्क भी गो परिवहन से ही होता हैं, इस संबंध में स्टेशन के मैपस को भी अनुसूचित किया जाएंगा, जिससे लोगों को इसके नाम की सार्थकता का अनुभव हो सके और वे भी इसे अपनाने में कोई असहजता महसूस न करें।
इस बारे में मेयर पैट्रीक ब्राउन (Mayor Patrick Brown) ने यह भी बताया कि इस नाम परिवर्तन के लिए सभी प्रकार की संबंधित कार्यवाही आरंभ कर दी गई हैं और इस बदलाव को नीतियों के साथ पूरा किया जाएंगा जिससे किसी भी प्रकार की त्रुटि नहीं हो सके। ब्रैम्पटन देश का एक शोध, तकनीक व उद्यम का केंद्र बन रहा हैं जिसके लिए इसके स्टेशन का नाम भी इससे संबंधित होना चाहिए, जिससे आंगतुकों को यह लगे कि वे कैनेडा के शोध शहर में आया हैं और उसका आगामी भविष्य भी उचित मार्ग पर चलेगा। वार्ड 9 और 10 के प्रांतीय काउन्सिलर गुरप्रताप सिंह टूर ने पत्रकारों को बताया कि सिटी द्वारा ये नए बदलाव नई शिक्षा नीतियों, प्रशिक्षण और कौशल विकास को बढ़ावा देगी और नाम के अनुसार लोगों के मन में भी कार्य के प्रति उत्साह बढ़ेगा। जल्द ही ब्रैम्पटन एक पृथक शहर हो जाएंगा, इसलिए इसका उचित विकास भी आवश्यक हैं जिसके लिए इस प्रकार के नए आधुनिक परिवर्तन आवश्यक हो गए और माना जा रहा है कि इससे भविष्य में अन्य शोध कार्यों में भी सहायता मिलेगी।
Comments are closed.