Toronto News : टोरंटो। लगभग 100 से अधिक किरायेदार और संबंधित यूनियनों ने एक बड़ी रैली 33 किंग स्टे. के सामने निकाली। इस विरोध रैली का मुख्य उद्देश्य संबंधित बिल्डिंगों के मकान मालिकों द्वारा किराये में अत्यधिक वृद्धि को रोकना था। इस बारे में अपना संदेश देते हुए एक स्थानीय किरायेदार एलीजाबेथ थॉम्पसन ने बताया कि वह इस समय अपने परिसर के लिए 1000 डॉलर का किराया दे रहे हैं, जबकि उन्हेें इस समय केवल 500 डॉलर तक का किराया देना चाहिए था, वह स्वयं एक रिटायर पर्सन हैं, जिन्हें इसमें विशेष छूट देनी चाहिए, जबकि ऐसा कुछ नहीं किया जा रहा और आएं दिन किरायों में बढ़ोत्तरी की जा रही हैं।
इस विरोध प्रदर्शन में जॉन स्ट्रीट के 100 किरायेदार ही नहीं किंग स्ट्रीट के 220 किरायेदारों ने भी अपना समर्थन खुलकर दिया और इनके साथ-साथ यॉर्क-साऊथ वेस्र्टन टैनेंटस यूनियन ने भी इस विरोध प्रदर्शन को प्रोत्साहित किया। पिछले दो वर्षों से जॉन स्ट्रीट में अपनी पत्नी के साथ रह रहे एंथॉनी अलावो ने कहा कि केवल दो वर्ष में ही उनके आवासीय परिसर का किराया 25 प्रतिशत तक बढ़ा दिया गया हैं, जोकि पूर्ण रुप से अनुचित हैं, इस बारे में सरकार को अवश्य हस्तक्षेप करना चाहिए और मकान मालिकों की मनमानी पर तुरंत कार्यवाही करनी चाहिए।
Toronto Accident News : मनीटोबा बस दुर्घटना की 17वीं पीडि़ता की भी हुई मौत
अलावों ने यह भी बताया कि उनकी बिल्डिंग का एलेवेटरस पिछले तीन माह से ठीक नहीं करवाया गया हैं, जिसके कारण पिछले दिनों दो गर्भवती महिलाओं को अपनी डिलीवरी के लिए मजबूरन अपने घर से सीढिय़ों के द्वारा नीचे आना पड़ा। इसमें से एक महिला 17वी मंजिल से चैंथी मंजिल पर आई जबकि दूसरी महिला 27वीं मंजिल से चैंथी मंजिल तक आई, उसके पश्चात उन्हें लिफ्ट द्वारा नीचे लाया गया। इसके अलावा भी कई अन्य प्रकार की आवासीय समस्याएं आएं दिन किरायेदारों को उठानी पड़ती हैं, वहीं दूसरी ओर किंग स्ट्रीट के निवासियों का भी मानना है कि इस भवन में भी कई ऐसी समस्याएं हैं जिसका उपचार तुरंत करना चाहिए नहीं तो कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती हैं, भवन के सभी बालकोनियां टूट रही हैं और उन्हें तुरंत मरम्मत की शीघ्र आवश्यकता हैं।
Ottawa News : देश में न्यूकमरस की बढ़ती संख्या को नियंत्रित करने के लिए हो प्रवासीय चर्चा : रिपोर्ट
जानकारों का यह भी मानना है कि मकान मालिक अपनी संपत्ति का किराया तभी बढ़ा सकता हैं जब सरकार द्वारा संपत्ति करों में वृद्धि की जाएं अन्यथा उसे किराये में वृद्धि करने का कोई अधिकार नहीं, यद्यपि, यहां करों में किसी भी प्रकार की वृद्धि नहीं होने पर भी मकान मालिक अपनी मनमानी कर रहे हैं, जिसके विरोध में यह प्रदर्शन करना अनिवार्य हो गया था। नियमों को ताक पर रखकर मकान मालिक अपने ही किरायेदारों को परेशान कर रहे हैं और उन्हें मिलने वाले मौलिक अधिकारों का भी जमकर हनन कर रहे हैं। यह मार्च संबंधित भवनों के सामने से होते हुए स्थानीय एमपीपी माईकल फोर्ड के कार्यालय के सामने से और केंद्रीय आवासीय मंत्री अहमद हुसैन के ऑफिस के सामने से निकाली गई।
Comments are closed.