Ontario News : आगामी शिक्षा सत्र के लिए शिक्षामंत्री ने की नई घोषणाएं
Ontario News : Education Minister made new announcements for the upcoming education session
Ontario News : ओंटेरियो। ओंटेरियो के शिक्षमंत्री ने सोमवार को आगामी शिक्षा सत्र के संबंध में नई घोषणा की और माना कि स्कूल वर्ष के आरंभ से ही इन नए बदलावों को कार्यन्वित किया जाएंगा। ज्ञात हो कि इस संबंध में ओंटेरियो सरकार ने गत शुक्रवार को ही ओंटेरियो के सैकेन्ड्री स्कूल टीचर्स यूनियन के साथ वर्तमान अनुबंध के नवीनीकरण में समझौता वार्ता के लिए सहमति बना ली हैं, इस वार्ता के बाद यूनियन ने अपनी हड़ताल को फिलहाल टाल दिया हैं और माना कि यदि नया अनुबंध आगामी अक्टूबर तक पारित नहीं किया जाता तो इस हड़ताल को 27 अक्टूबर से आरंभ कर दिया जाएंगा। लीस का यह भी कहना है कि यूनियनों ने यह भी कहा कि यदि नया अनुबंध उचित प्रकार से नहीं बनाया जाता तो पुन: मध्यस्थता बैठक का आयोजन किया जाएंगा, इस बार नए अनुबंध की मांग में राज्य की तीनों प्रमुख यूनियनों ने अपनी भागीदारी स्पष्ट की थी, जिसमें एलीमेन्ट्री टीचर्स फैडरेशन ऑफ ओंटेरियो (ईटीएफओ), ओंटेरियो इंग्लिश कैथोलिक टीचर्स एसोसिएशन और एसोसिएशन डैश एनसाईनेन्टसेट डेश एनसाईनेन्टस फ्रैनको-ओंटेरियन प्रमुख रुप से शामिल हैं। वहीं इस संबंध में ईटीएफओ के अध्यक्ष करेन ब्राउन ने कहा कि राज्य के कई स्कूलों में मौजूदा घोषणाओं के बाद हायरींग को लेकर कई प्रकार के झगड़े सुनने में आ रहे हैं, जिसे रोकने के लिए सरकार ने वास्तव में उचित समझौता डील बनाने के लिए विचार करना आरंभ कर दिया हैं।
Comments are closed.