By-election in South West Scarbo : टोरंटो। सिटी काउन्सिल की ताजा घोषणा के अनुसार दक्षिणपश्चिमी स्कारब्रो में आगामी उपचुनाव 30 नवम्बर को सुनिश्चित किए गए हैं। ज्ञात हो कि गत जुलाई में दक्षिणपश्चिमी स्कारब्रो के काउन्सिलर गैरी क्राफॉर्ड ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था, तभी से वह पद रिक्त पड़ा हैं। यह भी पता हो कि गत 27 जुलाई को ही प्रोगरेसीव कंसरवेटिव ने स्कारब्रो – गुएलडवूड में उपचुनाव पूर्ण करवाएं थे और अब उसके कुछ दिनों पश्चात ही एक और उपचुनाव का भार सिटी और राज्य पर पड़ गया हैं।
सोमवार को इस संबंध में अधिकारिक घोषणा करते हुए सिटी क्लर्क जोन डी. एलवीडज ने बताया कि आगामी 30 नवम्बर, 2023 को जनता एक बार फिर से संबंधित क्षेत्र का काउन्सिलर चुनेगी और आगामी विकास की योजनाओं में उनका उचित प्रतिनिधित्व कर सके ऐसे प्रतिद्वंदी को चुनेगी। सिटी द्वारा इस पद को भरने के लिए आयोजित मतदान में प्रतिभागिता हेतु उम्मीदवारों से अगले महीने आवेदन मांगे जाने आरंभ कर दिए जाएंगे। अधिकारिक रुप से इस सीट को गत 10 अगस्त से रिक्त घोषित कर दिया गया था, जिसके बाद अब नए काउन्सिलर के लिए अर संभव कार्यवाही आरंभ कर दी गई हैं।
Comments are closed.