Trending Ottawa News : कंसरवेटिव पार्टी सभा में चुनौतियों पर होगी गहन चर्चा

Trending Ottawa News: There will be in-depth discussion on challenges in the Conservative Party meeting

– केंद्र की प्रमुख विपक्षी पार्टी को इस में एकजुटता के साथ लिबरल को जवाब देने की रणनीति पर करना होगा कार्य


Trending Ottawa News : औटवा। केंद्रीय कंजरवेटिव अभी भी अपनी पार्टी की मूल नीतियों पर नहीं चल पा रही हैं, जिसके कारण पिछले तीन चुनावों में हर बार कैनेडियनस लिबरल पार्टी पर अपना भरोसा दिखा रही हैं। वर्तमान चुनौतियों को हल करने के लिए इस समय पार्टी सदस्य, सांसद और आंतरिक कार्यकत्र्ताओं ने एकजुट होकर आयोजित सभा में यह निर्णय लेने का प्रयास किया कि अब आगे की रणनीति क्या-क्या कार्य किया जाएं, जिससे आगामी चुनावों में जनता कंसरवेटिव के अलावा किसी भी अन्य चयन पर विश्वास नहीं कर सकेगें। इसके अलावा इस बैठक में (conservative party meeting) पार्टी के विभिन्न क्षेत्रों के समर्थकों और संरक्षकों के मध्य आगामी बैठक में इन्हीं सभी मसलों पर गहन चर्चा होगी।

सभा का शुभारंभ पार्टी प्रमुख पीयरे पॉलीएयवरे ने अपने संदेश से किया, जिसमें उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि कैनेडा की जनता को उनकी मनपंसद की सरकार मिलें, उन्होंने यह भी कहा कि अब जनता अपने नए प्रधानमंत्री का इंतजार कर रही हैं, जिसके कारण अभी से कार्यों में जुटना होगा जिससे जनता को प्रभावित किया जा सके। कुछ अन्य राज्यों के प्रीमियर जहां कंसरवेटिव पार्टी की सरकारों हैं शामिल हुए।

उनका भी यहीं कहना है कि अब केंद्री य सरकार में बदलाव हो, जनता देश में बढ़ती महंगाई, जीवन-स्तर के खर्चोंं में बढ़ोत्तरी और करों में लगातार वृद्धि ने आम आदमी की मानों कमर ही तोड़ दी हैं, अब समय आ गया है कि जब जनता को अपने सच्चे हितैषी का पता चलेगा और ज्ञात हो कि अगले आम चुनाव में पीसी पार्टी का मुख्य लक्ष्य युवाओं को अपनी ओर आकर्षित करना हो, वहीं दूसरी ओर लिबरल द्वारा लिंग-समूहित कल्याण योजना को तैयार करने के लिए बच्चों से भी उनके लिंग पहचान की मंशा पार्टी का नाम और अधिक धूमिल कर रही हैं, जिसके कारण अब समय आ गया है कि सरकारें अपने कार्यों से जनता को प्रभावित करने का प्रयास करें।

You might also like

Comments are closed.