मिसिसॉगा। पील डिस्ट्रीक्ट स्कूल बोर्ड के सहायक बोर्ड समकक्ष पॉलीन ग्रेवल को उनके पद से निष्कासित कर दिया गया हैं। वह संस्था में इक्विटी सहायक निदेशक के रुप में कार्यरत थी, इस मामले में पॉलीन की वकील ने उनके पक्ष में जवाब देते हुए कहा कि उन्हें इन सभी मामलों में फंसाया जा रहा हैं, वह पिछले दो वर्षों से स्कूल बोर्ड में सुपरवीजन के कार्य में लगी हुं, लेकिन अचानक से संस्था ने उन्हें निष्कासित कर दिया।
वहीं बोर्ड का दावां है कि उन्होंने संस्था में समानता बनाएं रखने में कोई भी नया उदाहरण प्रस्तुत नहीं किया, बल्कि संस्था में जातिवाद को लेकर भेदभाव और अधिक गहरा गया हैं। मानवीय अधिकारों के संबंध में उनके ऊपर लगाएं आरोपों को संस्था के ट्रस्टियों ने बताने के लिए स्पष्ट रुप से मना कर दिया, उनका मानना है कि इस प्रकार के बयानों से और अधिक समस्याएं उत्पन्न होती हैं, जिसके लिए इसे प्रारंभ में ही बंद करना उचित हैं , नहीं तो ये समस्याएं और अधिक बढ़ जाती हैं और इससे शहर में भी समानता की भावनाएं आहत होती हैं।
Comments are closed.