Toronto News : टोरंटो। यूनिवर्सिटी ऑफ टोरंटो मिसिसॉगा ने अपनी ताजा रिपोर्ट में माना कि रविवार का रात्रि 8:15 पर ‘धमकी वाले और घृणित’ संदेश को ऑनलाईन माध्यम सेवा में पोस्ट किया था। इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए यूटीएम के उपाध्यक्ष और प्रिंसपील एलेक्सेन्द्रा गिलेस्पी ने कहा कि हमारा मुख्य लक्ष्य शैक्षणिक परिसर को सभी धर्मों व जातियों के लिए सुरक्षित बनाना हैं। इसके लिए कई ऐसे कार्यों को स्पष्ट रुप से मना कर दिया जाएंगा, जिससे समाज में हिंसा और लड़ाई-झगड़े की प्रवत्ति को बढ़ावा मिलें। गिलेस्पी ने यह भी बताया कि आरोपी छात्र को पील प्रांतीय पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं।
Ontario News : ग्रीनबेल्ट भूमि व्यवस्था के लिए ओंटेरियो सरकार विधानसभा दोबारा से प्रस्तुत करेगी बिल
ज्ञात हो कि यूटीएम छात्र पर समाज में भड़काऊ संदेश द्वारा अराजकता फैलाने का आरोप हैं और यदि इस गिरफ्तारी से संबंधित युवाओं को इस प्रकार के संदेश फैलाने से रोका जा सकता हैं तो यूनिवर्सिटी और भी अधिक प्रोत्साहनपूर्ण कार्य करने के लिए तैयार हैं। यूनिवर्सिटी ने जारी सार्वजनिक संदेश में भी कहा कि यदि किसी भी छात्र-छात्रा द्वारा जारी संदेश में यह पाया जाता है कि उसका संदेश समाज में अराजकता व आक्रोश फैला रहा हैं, तो बिना किसी झझक के 416-978-2222 या 9-1-1 पर तुरंत कॉल करें।
Comments are closed.