Mississauga News : हम स्वयं को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं-भान्ते सारा नपाला
We are feeling unsafe: Bhante Sara Napala
Mississauga News : मिसिसॉगा। वेस्ट-एंड बौद्ध मंदिर के प्रमुख भान्ते सारा नपाला ने गत दिनों पत्रकारों को दिए अपने साक्षात्कार में स्पष्ट कहा कि इन दिनों उन्हें पील प्रांत में बहुत अधिक असुरक्षित माहौल के कारण चिंता हो रही हैं, उन्हें हमेशा यह भय सताता रहता है कि कब उनके मंदिर में भी चोरी न हो जाएं। पुलिस आंकड़ों के अनुसार गत 9 सितम्बर को 3133 कावथरा रोड़ पर स्थित एक मंदिर में अभी ताजा चोरी ने यह स्पष्ट कर दिया कि चोरों को किसी का कोई डर नहीं और वे खुलेआम इस प्रकार की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।
अब ये चोर पूर्णत: प्रौफेशनल हो गए हैं और इनके लिए कोई भी सैफ सुरक्षित नहीं, ये सभी प्रकार के ताले तोड़कर सारा धन ले जाते हें। श्रद्धालुगण अपनी जेब से किसी प्रकार से दान देकर अपने मन की शांति करते हैं, जिसे ये चोर चुराकर उनकी मानसिक स्थिति को गहरा ठेस पहुंचा रहे हैं। नपाला ने यह भी कहा कि वह पिछले 34 वर्षों से मिसिसॉगा में रह रहे हैं, लेकिन इस प्रकार की घटनाएं कभी नहीं देखी, पहले कभी भी मंदिरों में चोरी की कोई घटना सुनने को भी नहीं मिलती थी, परंतु अब तो आएं दिन इस प्रकार की सूचना मिलना आम बात हो रही हैं, जिसके लिए पुलिस प्रशासन पर दबाव बनाया जाना चाहिए, जिससे वे इसे रोकने के लिए और अधिक आधुनिक उपायों को अपनाएं और वर्तमान चोरों को भी जल्द से जल्द पकडऩे का कार्य पूरा करें।
इसके अतिरिक्त अन्य धर्मों के लोगों को भी जागरुक करना होगा कि इस प्रकार की चोरियां करना संबंधित धार्मिक लोगों को मानसिक ठेस पहुंचाना हैं, जिसके लिए ऐसा नहीं करें और स्वयं भी सुरक्षित रहें और दूसरों को मानसिक हानि न पहुंचाएं। इस समय कई समुदायों द्वारा स्वयं को असुरक्षित महसूस करने की बात आम हो रही हैं, गत 20 सितम्बर को पील प्रांतीय पुलिस द्वारा अपनी एक जांच रिपोर्ट में माना गया कि इस प्रकार की चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए जल्द ही नए सिरे से जांच आरंभ की जा रही हैं जिससे चोरों तक जल्द से जल्द पहुंचा जा सकेगा।
इसके अलावा उन्होंने यह भी बताय कि इस वर्ष 1 जनवरी से 26 सितम्बर के मध्य कुल 29 धार्मिक स्थलों पर ताला तोड़कर चोर धन ले गएं, लेकिन उन्होंने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि गत दो माह में जांच के दौरान कुछ ऐसे चोरों को पकड़ा भी गया हैं जो केवल मंदिरों को ही अपना निशाना बनाते हैं और चोरी करके पूरा धन लूटकर ले जाते हैं। सारा ने यह भी कहा कि गत दिनों टोरंटो स्थित बौद्ध मंदिर में भी सायं 5 बजे चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था।
Comments are closed.