Toranto News : टोरंटो। क्रिसमस के आने की आहट से ही देश में विभिन्न तैयारियां आरंभ हो गई हैं, इसके लिए प्रख्यात सांता क्लॉज परेड़ के आयोजनों को भी सुनिश्चित किया जा रहा हैं। इस बार भी प्रत्येक वर्ष की भांति पील प्रांत के विभिन्न स्थानों में परेड़ों का आयोजन किया जाएंगा।
मिसिसॉगा :
मिसिसॉगा सांता क्लॉज परेड़ का आरंभ ईरीन मिल्स ऑटो सेंटर में 3 दिसम्बर से आरंभ किया जाएंगा, जिसके कारण कुछ सड़कों को बंद रखने से जन-जीवन प्रभावित हो सकता हैं।
ब्रैम्पटन :
ब्रैम्पटन में 29वें नाईटटाइम सांता क्लॉज परेड़ का आयोजन किया जाएंगा, जिसका आरंभ 18 नवम्बर को सायं 5 बजे से होगा। इस बार परेड़ का रुट नये मार्गों से गुजारने पर विचार किया जा रहा हैं। शो का आरंभ ब्रैमेला रोड़ और सेंट्रल पार्क ड्राईव से होगा और इस परेड़ का समापन नॉर्थ पार्क ड्राईव और जॉरडन बॉउलवर्ड पर होगा।
कालेडन :
कालेडन में इसका आयोजन पूरे शहर में किया जाएंगा जिसमें शहरवासी बॉलटन में परेड़ का आनंद ले सकते हैं। इसे बॉलटन किन सांता क्लॉज परेड़ को आगामी 2 दिसम्बर से किया जाएंगा जिसे प्रात: 11 बजे से हाईवे 50 से शुरु किया जाएंगा।
Comments are closed.