अमेरिकी खुफिया विभाग के 70 फीसदी कर्मचारी अवकाश पर
वाशिंगटन, सरकार का कामकाज बंद होने से अमेरिका में खुफिया विभाग के 70 फीसदी कर्मचारियों को अवकाश पर भेजना पड़ा है। खुफिया विभाग के एक अधिकारी ने बुधवार को कहा कि यह राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए काफी नुकसानदेह स्थिति है। राष्ट्रीय खुफिया विभाग के निदेशक जेम्स क्लैपर ने सीनेट की एक समिति को बताया कि अमेरिकी जासूसी एजेंसियों को कर्मचारियों को रखने के लिए एक कानूनी मानदंड का पालन करना चाहिए।
सिर्फ ऐसे कर्मचारियों को रखा गया है जो जल्द आ सकने वाले खतरों से जूझ रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस मानदंड को लागू करने के बाद हमें करीब 70 फीसदी कर्मचारियों को छुट्टी पर भेजना पड़ा है।
बड़ी संख्या में कर्मचारियों को अवकाश पर भेजे जाने के बारे में क्लैपर ने कहा कि हमारा कोई भी कर्मचारी गैर जरूरी नहीं है। लेकिन इस कानून की वजह से हमें यह कदम उठाना पड़ा है जो कष्टदायक है। इस बीच, अमेरिका सरकार का कामकाठ ठप होने से हजारों की संख्या में कैंसर मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य संस्थान (एनआईएच) के 75 फीसदी कर्मचारियों को अनिश्चितकाल के लिए छुटटी पर भेज दिया गया है। एजेंसी ने ज्ञापन में कहा है कि एनआईएच क्लिनिकल सेंटर मरीजों का इलाज कर रहा है, लेकिन यह अपनी 90 प्रतिशत मरीज क्षमता पर काम कर रहा है। इसमें कहा गया है कि एनआईएच सिर्फ बेहद जरूरी होने पर ही नए मरीजों को भर्ती करेगा।
Comments are closed.