Under-19 World Cup : अंडर-19 वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल में पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया की टक्कर हो रही है लेकिन मुकाबले में भारतीय कप्तान उदय सहारन छा गए. अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर ये कैसे हो गया? दरअसल पाकिस्तान का मैच देखने टीम इंडिया के खिलाड़ी भी पहुंचे क्योंकि इस मैच के विजेता से वो फाइनल में भिड़ेगी.
जाहिर तौर पर भारतीय खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान की ताकत और कमजोरियों का जायजा लेने पहुंचे लेकिन मैच के दौरान भारतीय कप्तान उदय सहारन ने कुछ ऐसा रिएक्शन दिया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
उदय सहारन जब अपने साथी खिलाड़ियों के साथ बाउंड्री लाइन पर पहुंचे तो उस दौरान पाकिस्तान की बल्लेबाजी चल रही थी. पाकिस्तान की टीम मुसीबत में थी और उसने तीन विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद 19वें ओवर में कुछ ऐसा जिसे देख उदय चौंक गए. दरअसल राफ मैकमिलन की ओवर पिच गेंद पर पाकिस्तानी बल्लेबाज अहमद हसन ने स्वीप शॉट खेला और वो पूरी तरह चूक गए. नतीजा अंपायर ने उन्हें आउट दे दिया.
News Source Credit : TV9 Bharatvarsh
Comments are closed.