भारत, कैनेडा परमाणु समझौता प्रभावी

india-canada-300x215ओटावा, कैनेडा ने भारत के साथ परमाणु सहयोग समझौते को प्रभावी होने की घोषणा कर दी है। यह घोषणा कैनेडा के प्राकृतिक संसाधन मंत्री जोए ऑलिवर और विदेशी मामलों व वाणिज्यदूत राज्य मंत्री लिने येलिच ने कैनेडा की राजधानी ओटावा में की।
नई दिल्ली स्थित कैनेडाई उच्चायोग से सोमवार को जारी एक बयान में कहा गया है, समझौते का प्रभावी होना, ऊर्जा निर्यात के लिए नए बाजारों तक पहुंचने, कैनेडाई कारोबारियों के लिए अवसरों का सृजन करने हेतु नए बाजारों तक पहुंचने के कैनेडा के अथक प्रयास का परिणाम है।
ऑलिवर ने बयान में कहा है, यह मील का पत्थर, हमारे ऊर्जा निर्यात के लिए बाजार के विविधीकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम को प्रस्तुत करता है। इससे रोजगार सृजन होगा और कैनेडा की दीर्घकालिक समृद्धि होगी।
ऑलिवर ने पिछले सप्ताह कहा था, भारत के साथ यह समझौता कैनेडाई कंपनियों को कैनेडाई यूरेनियम, परमाणु प्रौद्योगिकी, सेवा और उपकरण के एक नए महत्वपूर्ण बाजार में पहुंचने की अनुमति प्रदान करेगा।
ऑलिवर ने विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद से 23 सितंबर को ओटावा में मुलाकात की थी। वह भारत में कैनेडाई निर्यात को बढ़ावा देने के लिए अक्टूबर 2012 में नई दिल्ली आए थे। भारत दुनिया में चौथा सर्वाधिक ऊर्जा खपत वाला देश है। भारत अगले 25 वर्षो में अपनी विद्युत आपूर्ति तीन गुना से अधिक बढऩे की उम्मीद करता है। उल्लेखनीय है कि भारत और कैनेडा ने 2010 में एक असैन्य परमाणु सहयोग समझौते पर हस्ताक्षर किए थे।

 

 

You might also like

Comments are closed.