टोरंटो। केंद्रीय आपतिक मंत्री हरजीत सज्जन ने मीडिया को बुधवार को दिए अपने बयान में माना कि आगामी वाईल्ड फायर सीजन देश के लिए और अधिक डऱावना सिद्ध हो सकता हैं।
उन्होंने ये बात औटवा में आयोजित दो दिवीसय बैठक में कहीं जिसमें राज्य, केंद्र शासित प्रदेशों और केंद्रीय आपातिक मंत्रियों ने अपनी-अपनी भागीदारी सुनिश्चित की थी, हरजीन सज्जन ने यह भी कहा पिछला सीजन केवल एक चेतावनी थी,जबकि इस वर्ष और अधिक गर्मी पडऩे के कारण जंगलों में आग और अधिक भड़केगी, जिसके लिए अभी से योजनाएं बनानी बहुत अधिक आवयश्क हैं, यदि ऐसो नहीं किया गया तो आगामी दिनों में ये जंगल की आग और अधिक डऱाएंगी।
सज्जन ने यह भी माना कि केवल दो दिवसीय की बैठक में इस समस्या का पूर्ण हल खोज पाना जल्दबाजी होगी, इसलिए पिछले वर्षों की योजनाओं और समस्याओं को देखते हुए इस वर्ष उचित प्रकार की योजना सबसे अच्छा उपाय होगा, जिससे गर्मियों तक उचित प्रबंधन करके इस प्रकार के भावी संकट को टाला जा सके और इससे लोगों की भावी समस्याओं को तुरंत हल करके लोगों को सुरक्षित रखा जा सके।
Comments are closed.