वेनेजुएला में षडयंत्र में शामिल नहीं है अमेरिका: साकी
वाशिंगटन .अमेरिका के विदेश विभाग ने इसके तीन राजनायिकों पर वेनेजुएला की राजधानी कराकास में एंडिस नागरिकों के खिलाफ षडयंत्र रचने के लगाए गए आरोपों से मंगलवार को इंकार किया है। इसके साथ ही यह राजनायिकों को वेनेजुएला से बाहर किए जाने के आदेश पर प्रतिक्रिया देने पर विचार कर रहा है। विदेश विभाग की प्रवक्ता जेन साकी ने संवाददाताओं से कहा, हम वेनेजुएला सरकार को अस्थिर करने के लिए किसी भी तरह के षडयंत्र में अमेरिकी सरकार के शामिल रहने के आरोपों को पूरी तरह से खारिज करते हैं। उन्होंने कहा कि कूटनीतिक रिश्ते और वाणियिक रिश्ते पर आयोजित वियना सम्मेलन के अनुसार अमेरिका प्रतिक्रियात्मक कार्रवाई कर सकता है।
साकी ने कहा, हम इस संबंध में की जाने वाली कार्रवाई पर विचार कर रहे हैं। वेनेजुएला सरकार ने केली किडरलिंग, एलिजाबेथ हंडरलैंड और डेविट मट्ट को 48 घंटे के अंदर देश से बाहर जाने का आदेश दिया है। किडरलिंग वेनेजुएला में अमेरिका की शीर्ष राजनायिक हैं।
Comments are closed.