चीन में ततैयों के हमले से 42 की मौत
बीजिंग ,चीन में पिछले कुछ महीनों के दौरान ततैयों के हमले से कम से कम 42 लोगों की मौत हो गई और करीब 1,640 लोग जख्मी हुए हैं। राष्ट्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार नियोजन आयोग का कहना है कि ततैयों के हमले से जख्मी हुए लोगों में से 206 का फिलहाल अस्पतालों में उपचार चल रहा है। सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने खबर दी है कि पर्यावरण में परिवर्तन, निर्माण तथा आवासीय वातावरण के कारण ततैयों ने पलायन शुरू कर दिया है और वे शहरों का रुख कर रहे हैं। अंकांग शहर के वरिष्ठ अधिकारी हुआंग रोंगयाओ ने क्षेत्र में ताममान के सामान्य से अधिक गर्म हो जाने के कारण ततैयों की तादाद बढ़ रही है।
Comments are closed.