इतालवी समुद्र तट के पास नौका डूबने से 94 की मौत
रोम , इतालवी द्वीप के निकट गुरुवार को एक नौका आग लगने के बाद डूब गई, जिससे इस पर सवार करीब 500 शरणार्थियों में से कम से कम 94 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे के बाद अब तक 150 लोगों को बचाया जा चुका है और अन्य की तलाश जारी है।
इतालवी समाचार एजेंसी एनसा ने लंपेडुसा की मेयर गियुसी निकोलिनी के हवाले से बताया कि आपातकालीन कार्यकर्ताओं ने अभी तक 94 शव बरामद किए हैं, जिसमें दो बचों और कई औरतों के शव भी शामिल हैं।
स्काई टीजी24 समाचार चैनल पर निकोलिनी ने कहा कि इस हादसे में जीवित बचे लोग अभी सदमे में हैं। ये लोग आज सुबह से ही पानी में फंसे हुए थे। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि समुद्र में फंसे दूसरे लोगों को बाहर निकालने के लिए आपातकालीन कार्यकर्ताओं ने बचाव अभियान तेज कर दिया है।
इतालवी प्रधानमंत्री एनरिको लेट्टा ने अपने एक ट्वीट में इस घटना को एक बड़ी त्रासदी करार दिया है। अधिकारियों ने बताया कि इस हादसे में मारे गए लोगों की भारी संख्या को देखते हुए उन्हें हवाईअड्डे के हैंगर में ले जाया जा रहा है।
निकोलिनी ने कहा कि इन प्रवासियों ने उन्हें बताया कि समुद्र तट से करीब आधा मील की दूरी पर नौका में तकनीकी खराबी आने के बाद तट रक्षकों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने के लिए उन्होंने नौका पर हल्की आग जलाई थी, लेकिन देखते ही देखते इस आग के फैल जाने से नौका पर भगदड़ मच गई, जिस कारण यह नौका पलट गई।
Comments are closed.