व्लाद जोटोव की याद में एकत्र हुए हजारों टोरंटोवासी

Thousands of Torontonians gather in memory of Vlad Zotov

Thousands of Torontonians gather in memory of Vlad Zotov

टोरंटो। प्रख्यात साईकिलस्ट व्लादीमर जोटोव जिसे व्लाद के नाम से भी जाना जाता था, गत 8 अप्रैल को अपनी अंतिम सांस के साथ इस दुनिया को हमेशा के लिए छोड़कर चला गया था, व्लाद वहीं व्यक्ति था जिसे लगभग एक सप्ताह पूर्व एक कार चालक ने उसकी साईकिल लेन में घुसकर टक्कर मार दी थी, घायल व्लाद को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां लगभग एक सप्ताह तक डॉक्टरों की कड़ी मेहनत भी रंग नहीं लाई और व्लाद ने गत 8 अप्रैल को अपनी अंतिम सांस उस अस्पताल में ली।

उसकी बॉडी को लोगों की श्रद्धांजलि के लिए रखा गया, जहां शहर के हजारों साईकिलस्टों ने एकत्र होकर इस निर्मम सड़क दुर्घटना को एक हत्या का नाम देकर कहा गया कि इस बारे में दोषियों को अवश्य दंड मिलना चाहिए और राज्य राजमार्गों पर भी साईकिल लेन की सुनिश्चितता हो जिससे व्लाद की आत्मा को शांति मिल सके।

ओंटेरियो एलटीसी का अपने लक्ष्य तक पहुंचना हुआ कठिन : दस्तावेज

व्लाद 59 वर्ष का खुशमिजाज व्यक्ति था जो एमजीसीसी और कई अन्य साईकिल संस्थानों से जुड़ा हुआ था, वह समय= पर कई साईकिल कार्यक्रमों का भी आयोजन करवाता रहता था, वे किसी भी काम के लिए मना नहीं करते, बस उसे योजनाबद्ध तरीके से हल करते जिससे कार्य समय पर पूरा हो सके, उनके इसी कार्य योजना के कारण हजारों टोरंटो वासी आज उनके सम्पर्क में हैं, उनके इस प्रकार से अचानक चले जाने के कारण कई लोगों ने भारी निराशा व्यक्त करते हुए कहा कि पहले भी साईकिल ट्रैक को पृथक करने की योजना को कार्यन्वित किया गया था, लेकिन सरकार की उदासीनता के कारण इसे पूरा नहीं किया जा सका और अब इसमें वांछित परिवर्तन की आशंका जताई जा रही हैं।

You might also like

Comments are closed.