सेंट. पॉल के उपचुनावों पर पूरे देश की नजर

- लिबरल का गढ़ माने जानी वाली इस सीट पर हो रही हैं कांटे की टक्कर

The entire country’s eyes are on the by-elections of St. Paul.

The entire country's eyes are on the by-elections of St. Paul.

टोरंटो। देश में अन्य उपचुनावों की तुलना में सेंट. पॉल का चुनाव बेहद रोचक होने वलाा हैं, जानकारों के अनुसार पिछले 10 चुनावों से लगातार लिबरल उम्मीदवार ही इस सीट पर जीत रही हैं और प्रांत वासी लिबरल उम्मीदवार कारोलयन बीनेट के अलावा किसी अन्य को चुन भी नहीं रहे थे, लेकिन गत दिनों उन्हें डेनमार्क का कैनेडियन राजदूत घोषित करने के कारणअंतत: इस सीट से इस्तीफा देना पड़ा और अब नए सांसद के लिए यह चुनाव आयोजित किए गए।

ज्ञात हो कि कारोलयन पिछले 25 वर्षों से इस क्षेत्र के विकास में सराहनीय कार्य कर रहे थे, जिसके कारण हर चुनाव में जनता पहले ही उन्हें चुन लेती थी और उनके उम्मीदवार के साथ मददान प्रतिक्रिया केवल एक औपचारिकता रह जाती थी। लेकिन इस बार उनके स्वयं के पद से इस्तीफा देने के बाद अब इस सीट पर लिबरल और कंसरवेटिवस की बराबर की टक्कर हो सकती हैं, जिसके संबंध में कोई भी परिणाम नहीं कहा जा सकता, जो जनता लिबरल सदस्य कारोलयन बीनेट के कार्यों की दीवानी थी, वे अब टोरीज के कार्यों की भी प्रशंसा कर रही हैं, लकिन यह अवश्य माना जा रहा है कि इस चुनाव के बाद भी जो भी पार्टी जीते क्षेत्र का प्यार कारोलयन के प्रति कभी कम नहीं होगा।

क्षेत्र के लोगों का यह भी कहना है कि इस बार लिबरल उम्मीदवार लैसली चर्च भी एक प्रबल दांवेदार हें जिसके लिए स्वयं केंद्रीय वित्तमंत्री क्रिस्टीया फ्रीलैंड प्रचार कर रही हैं, लेकिन वही दूसरी ओर कंसरवेटिव पार्टी की ओर से इस चुनाव में खड़े उम्मीदवार डॉन स्टेवर्ट भी क्षेत्रवासियों को प्रभावित करने में बहुत अच्छी भूमिका निभा रही हैं।

ज्ञात होकि डॉन स्टेवर्ट एक प्रख्यात वित्तीय व विपणन विशेषज्ञ हैं और उन्हें पता है कि किस क्षेत्र के लोगों की मूल आवश्यकताएं होती हैं, जिसे प्राप्त करने में वह बहुत अधिक प्रयास करता रहता हैं। सूत्रों का यह भी कहना है कि स्टेवर्ट ने लंबे समय तक जैनी बायरने के साथ भी कार्य कर चुके हैं, इस कारण से उनकी वित्तीय योजनाएं हमेशा जनता के मध्य बहुत अधिक प्रसिद्ध हुई, यहीं वजह है कि इस बार लोगों का यह प्रतीत हो रहा है कि इस बार लिबरल अपनी चहेती सीट को खो सकती हैं।

सभी की नजरें इस बार के उपचुनाव परिणामों पर : लिबरल की सुरक्षित सीट इस बार रही है ‘डगमगा’

कारोलयन जैसा वर्चस्व स्थापित करने में लेसी चर्च कामयाब हो पाती हैं या नहीं इस बार लिबरलस को यहीं साबित करना होगा, इसके लिए पूरी पार्टी के दिग्गजों ने इस सीट के प्रचार करके यह साबित कर दिया कि यह सीट लिबरलस के लिए एक साख का विषय बन चुकी हैं, वहीं दूसरी ओर पीसी पार्टी के उम्मीदवार स्टेवर्ट ने भी अपनी योजनाओं से क्षेत्र के अधिकतर लोगों को प्रभावित कर रखा हैं, सभी का मानना है कि इस बार के चुनाव अंत तक रोचक बने रहने की उम्मीद हैं। चर्च के लिए प्रचार करते हुए स्वयं प्रधानमंत्री ट्रुडो ने कहा कि इस बार के चुनावों में लिबरलस की असली परिक्षा हैं, जिसे जनता द्वारा पास करना हैं, इसलिए जनता से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि विपक्ष के बहकावे में नहीं आएं और विकास को चुनने के लिए लिबरल उम्मीदवार को ही इस क्षेत्र का सांसद बनाएं, जैसा हर बार क्षेत्रवासी करते हैं।

You might also like

Comments are closed.