ब्रैम्पटन काउन्सिलर को भरना पड़ेगा 12.5 हजार डॉलर का जुर्माना

Brampton councilor will have to pay a fine of 12.5 thousand dollars

Brampton councilor will have to pay a fine of 12.5 thousand dollarsब्रैम्पटन। वार्ड 9 और 10 के सिटी काउन्सिलर गुरप्रताप सिंह टूर ने मीडिया को दी जानकारी में बताया कि गत माह के आरंभ में उन्हें एक नोटिस मिला जिसके अनुसार उनके द्वारा छोड़ी गई संपत्ति के संबंध में उन्हें हजारों डॉलर का जुर्माना भरना होगा। उन्होंने पत्रकारों को दी जानकारी में कहा कि उनके पास 123 क्वीन सेंट. डब्लयू. में एक संपत्ति हैं, जिसका निर्माण करवाना अभी कोई आवश्यक नहीं जिसके कारण उन्होंने इसे भविष्य में निर्माण के लिए छोड़ रखा था। लेकिन इस संपत्ति पर निर्माण के लिए दबाव बनाने के लिए सिटी द्वारा उन पर यह भारी जुर्माना ठोंका गया हैं।

ज्ञात हो कि गत 2022 के नगर निगम चुनावों में टूर ने जीत हासिल कर वार्ड 9 और 10 का काउन्सिलर पद प्राप्त किया। उन्होंने यह भी माना कि इस संपत्ति की खरीद सिटी काउन्सिल पद पर नियुक्त होने से पूर्व ही हुई थी। विकास के नाम पर जारी एक आवेदन के अंतर्गत उन्होंने इस फाईन को लेकर सवाल उठाएं हैं।

गौरतलब है कि उन्होंने अपने चुनाव प्रचार में भी क्षेत्र के विकास और सौंदर्यीकरण को महत्व दिया था, जिसके विश्वास पर जनता ने उन्हें वार्ड का काउन्सिलर बनाया। वर्ष 2022 तक इस संपत्ति पर कोई भी अन्य दावां नहीं किया गया था। जिसके कारण अब उनके आवेदन पर पुन: विचार करना चाहिए। जिसके लिए वे स्वयं सिटी के नियमों का हवाला देकर इस जुर्माने पर पुन: विचार की बात दोहरा रहे हैं।

You might also like

Comments are closed.