कम्बोडियन बुद्धिस्ट मंदिर का उद्घाटन

Cambodian Buddhist temple inaugurated

– गत कई वर्षों से घरों और बेसमेंटस आदि में एकत्र होकर अपनी प्रार्थना सभाओं के आयोजन के बाद अंतत: बुद्धिस्टों के नए मंदिर का निर्माण लासाले में किया गया

टोरंटो। लंबे समय के बाद गत रविवार को लासाले स्थित हावर्ड एवैन्यू के विंडसर में नए कम्बोडियन बुद्धिस्ट मंदिर का उद्घाटन किया गया। ज्ञात हो कि मंदिर का निर्माण कार्य गत मई में ही पूरा कर लिया गया था, लेकिन इसे रविवार को पूरी विधि-विधान से आम बुद्धिस्ट समुदाय के लिए खोला गया।

कार्यक्रम का आरंभ में परंपरागत नृत्य और रिबन कटींग से हुआ। टैम्पल बोर्ड के सदस्य रॉन सिम ने मीडिया को बताया कि इससे पूर्व हमारे समुदाय के सभी धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए कोई सुनिश्चित स्थान नहीं होता था, लेकिन अब सब मिलकर इसी स्थान पर अपने मन की इच्छाओं को पूरा कर सकेंगे। इसके लिए उन्होंने निर्माण कार्य में जुटी पूरी टीम को धन्यवाद दिया।

इस मौके पर विंडसर-टेकुमसेह के एमपीपी एंड्रू डोवी, एसैक्स के एमपीपी एंथोनी लीयरडी और एसैक्स मेयर शैरी बॉन्डी ने अपनी गरीमामई उपस्थिति दर्ज करवाई। सूत्रों के अनुसार विंडसर में 1970 और 80 के दशक से कम्बोडियन यहां आकर बसे हुए हैं। इस क्षेत्र में इससे पूर्व बेसमेंटों और घरों में संबंधित कार्य किए जाते थे, लेकिन अब मंदिर में धार्मिक कार्यक्रम होंगे।

कैनेडा में सबसे पहले 1988 में इस प्रकार के अन्य धार्मिक भवन का निर्माण किया गया था, जिसमें देश के सिख समुदाय के लोगों ने अपने कार्यक्रम सुनिश्चित किए थे, उसके पश्चात कई अन्य धर्म के भवन भी यहां बनने आरंभ हो गए।

You might also like

Comments are closed.