चारा घोटाला: वकील की दलील, लालू सबसे बेहतर रेल मंत्री
नई दिल्ली,चारा घोटाले के एक मामले में आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव समेत 37 आरोपियों की सजा पर बहस पूरी हो गई है। लालू के वकील सुरेंद्र सिंह ने सीबीआई की विशेष अदालत से अपने मुवक्किल की बीमारी और उम्र का हवाला देते हुए सजा में नरमी बरतने की अपील की है।
वकील ने लालू के रेल मंत्री रहते हुए उनके द्वारा रेलवे को घाटे से उबारने की दलील भी दी, जबकि सीबीआई के वकील ने दोषियों के लिए अधिकतम सजा की मांग करते हुए कहा कि इससे भ्रष्टाचार करने वालों को सबक मिलेगी।
इस मामले में सीबीआई की विशेष अदालत ने 30 सितंबर को सभी 45 आरोपियों को दोषी ठहराया था। विशेष जज प्रवास कुमार सिंह ने 8 दोषियों को उसी दिन तीन-तीन साल सश्रम कारावास की सजा सुनाई थी और 50 हजार से पांच लाख रुपये तक का जुर्माना लगाया था। इन आठ लोगों में दो नेता ध्रुव भगत और बिहार के पूर्व मंत्री विद्यासागर निषाद, एक आईएएस अधिकारी और पांच सप्लायर शामिल थे।
स्पीडी ट्रायल देने के वास्ते रांची में बनाए गए विडियो कॉन्फ्रेंसिंग ई-कोर्ट रूम में आज सजा पर बहस हुई। लालू समेत ज्यादातर आरोपियों ने बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल में लगे विडियो स्क्रीन पर कोर्ट की कार्यवाही देखी। जगन्नाथ मिश्र रिम्स में भर्ती हैं।
आज जिन लोगों को सजा सुनाई जाएगी उनमें लालू के अलावा पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्र और जेडी (यू) सांसद जगदीश शर्मा सहित तीन आईएएस अधिकारी, एक आईआरएस अधिकारी, पशुपालन विभाग के आठ अधिकारी, एक कोषागार पदाधिकारी और 20 सप्लायर शामिल हैं। सभी 45 आरोपी चाईबासा ट्रेजरी से 37.70 करोड़ रुपये अवैध निकासी के दोषी हैं। लालू और जगदीश को अगर दो साल से ज्यादा की सजा मिलती है, तो दोनों संसद की सदस्यता से अयोग्य ठहरा दिए जाएंगे।
मुश्किल यह है कि लालू प्रसाद यादव और दूसरे आरोपियों को फैसले के खिलाफ झारखंड हाईकोर्ट में अपील करने के लिए दशहरे की छुट्टी से पहले सिर्फ एक दिन का समय ही मिलेगा। पांच अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक दशहरे की छुट्टी होने के कारण लालू के वकीलों के पास झारखंड हाईकोर्ट में अपील दाखिल करने के लिए 4 अक्टूबर का ही समय होगा।
अगर अपील दाखिल कर भी दी गई, तो उस पर सुनवाई दशहरे की छुट्टी से पहले संभव नहीं है। लालू के वकीलों में शामिल चितरंजन प्रसाद सिन्हा ने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों में उन्होंने अपील दशहरे की छुट्टी के बाद ही फाइल करने का मन बनाया है।
Comments are closed.