Toronto News : फ्रीडरीक्शन प्राईड ने अपना फेस्टीवल किया स्थगित

- दो सप्ताह तक चलने वाले इस उत्सव को कुछ निजी कारणों से किया गया कैंसल, देश की कई विभिन्न संस्थाएं करने वाली थी होस्ट

Friederike Pride postponed its festival

Toronto News : टोरंटो। न्यू ब्रुन्सवीक की सबसे बड़े प्राईड फेस्टीवलस को स्थगित करने की अधिकारिक घोषणा कर दी गई हैं। फ्रीडरीक्शन प्राईड ने इस बारे में मीडिया को विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि दो सप्ताह तक चलने वाला विशालकाय फेस्टीवल को रद्द कर दिया या हैं और जल्द ही इस संबंध में कार्य करने वाले सैकड़ों अािकारियों से माफी मांगी जाएंगी, क्योंकि कार्यक्रम के रद्द होने से अब ये उचित रुप से कार्य नहीं कर सकेंगे और इस प्रकार से सार्वजनिक तौर पर अपनी नौकरी का छूट जाना सभी के लिए गलत अनुभव माना जा रहा हैं।

पिछले कई सप्ताह से ये लोग कड़ी मेहनत कर रहे थे और आज उन्हें समाचार दिया जाता है कि अब उनकी सेवा अधिक समय तक नहीं ली जा सकती इसके लिए जल्द से जल्द इन्हें अपने अधिकारिक सूत्रों की मदद लेनी चाहिए। मोनार्च नाईट क्लब ने बताया कि इस प्राईड परेड का स्थगन होना बहुत अच्छा कार्य हुआ हैं, क्योंकि कार्यक्रम के आयोजकों ने स्वयं माना था कि इस उत्सव की सुरक्षा को लकर वे स्वयं घबराएं हुए हैं और यदि वे इस कार्यक्रम को आयोजित करते तो उन्हें किसी भी बड़ी अप्रिय घटना को स्वयं के सामने देखने से कोई नहीं बचा सकता।

गौरतलब है कि इससे पूर्व भी कई बार प्राईड परेड़ों को विभिन्न कारणों से स्थगित करना पड़ा हैं। इसलिए इस बात को अधिक तूल देना अनुचित हैं, आयोजकों ने भी उत्सव में आने वाले आंगतुकों की सुरक्षा पर कई सवाल उठाएं जिस बारे में कोई भी सूचना नहीं जारी की गई हैं। जानकारों का यह भी मानना है कि इसके लिए सिटी में अभी भी समान अधिकारों की प्रथा चल रही हैं, जिसके अंतर्गत महिलाएं और पुरुष कार्यक्रमों में भाग लेकर क्या करें।

एलेक्स सॉन्डरस ने यह भी कहा कि सुरक्षा कारणों से इस समारोह को स्थगित किया गया, नहीं तो यह प्रोग्राम आगामी 21 जुलाई को आयोजित किया गया था। बोर्ड ने यह भी बताया कि इस समारोह में ग्रैंड मार्शल का भी आयोजन किया जाना सुनिश्चित किया गया, वहीं दूसरी ओर इस समरोह के स्थगन की घोषणा से निराशा व्यक्त करते हुए आयटन क्रानट ने बताया कि यह बहुत अधिक दु:खद हैं, इस बारे में 2 जुलाई को ऑनलाईन याचिका भी भरी गई थी, जिसके बाद कार्यक्रम के स्पॉन्सरों और अन्य संबंधितों ने भी आयोजकों के समर्थन में सहमति देते हुए इस परेड़ को स्थगित करने की बात को साकार किया।

इस स्थगन से स्थानीय एलजीबीटीक्यू समुदाय में भी बहुत अधिक निराशा का माहौल बना हुआ हैं, लेकिन समुदाय ने यह भी आशा जताई कि अगले वर्ष इससे भी अधिक उत्साह के साथ इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाएंगा। यहीं नहीं कई अन्य सामाजिक संगठनों ने भी माना कि फिलीस्तीनियों के आक्रोश को देखते हुए इस प्रकार के आयोजनों से अभी फिलहाल बचना ही सबसे कारगर तरीका होगा, लोगों के आनंद से अच्छा उनकी सुरक्षा हैं जो वर्तमान स्थितियों को देखते हुए टालना ही अच्छा निर्णय होगा।

You might also like

Comments are closed.