कैनेडियन सीनियर्स हैं धनी, सोच समझकर दे उन्हें डिस्काउन्ट्स : लॉरा बैकस्ट्रॉम

– संबंधित जानकारों का मानना है कि देश की युवा पीढ़ी इस समय अपने हर लक्ष्य की प्राप्ति के लिए कर रही हैं संघर्ष, यदि उन्हें मिले डिस्काउन्टस तो होगी बहुत अधिक मदद

Toranto News : टोरंटो। प्रांत की एक प्रख्यात अध्यापिका लॉरा बैकस्ट्रॉम ने अपने विचार मीडिया के सामने रखते हुए माना कि कुछ समय पहले वह एक समारोह में गई थी, जहां उन्होंने देखा कि युवाओं से अधिक 60 वर्ष या उससे अधिक आयु के बुजुर्ग मौजूद थे और अपने जीवन का भरपूर आनंद ले रहे थे, वहीं दूसरी ओर आज का कैनेडियन युवा अपनी प्रत्येक जरुरत के लिए बहुत अधिक संघर्ष कर रहा हैं। इसका कारण सरकार द्वारा बुजुर्गों को देने वाली कई प्रकार की राहतें हैं, जिसके कारण उन्हें किसी भी क्षेत्र में अधिक परिश्रम नहीं करना पड़ता और वे अपना जीवन आनंद के साथ बीता रहे हैं और अपनी सुनिश्चित आयु से कई वर्ष अधिक जी रहे है।

वहीं देश का युवा मानसिक यातनाओं का शिकार हो रहा हैं, यदि इस समय देश की युवा पीढ़ी को कुछ डिस्काउन्ट दिया जाएं तो इसका बहुत अधिक लाभ होगा और देश वास्तव में विकास कर सकेगा। लॉरा ने यह भी माना कि वह कई बार अपने युवा मित्रों से मिलने नहीं जा पाती क्योंकि उसे पता हैं कि उसे प्रत्येक परिवहन में पूरा किराया देना होगा, जबकि एक सीनियर सीटिजन को आधार किराया देने पर ही अपने गंतव्य पर जाने की छूट हेंँ।

आंकड़ों का हवाला देते हुए उन्होंने यह भी कहा कि इस समय देश में कुल 11.1 प्रतिशत की जनसंख्या जो गरीबी रेखा से नीचे हैं उनमें 65 वर्ष या उससे अधिक आयु के बुजुर्ग केवल छ: प्रतिशत हैं, सांख्यिकी कैनेडा की इस रिपोर्ट में भी माना गया कि देश का आधी युवा पीढ़ी अभी भी जरुरतों के लिए जूझ रही हैं, यहीं नहीं उन्हें गरीबी की मार भी झेलनी पड़ रही हैं। एक सर्वे में इस बात की भी पुष्टि करते हुए कहा गया कि देश में जहां एक बुजुर्ग परिवार का खर्चा 95 डॉलर हैं तो व्यस्क युवा परिवार का वहीं समान खर्चा 120 डॉलर का जिसे समझते हुए इस मांग पर सरकार को अवश्य ध्यान देना चाहिए।

ट्रेन्ट यूनिवर्सिटी के प्रौफेसर हैरी किचन ने कहा कि देश में 1960 से बुजुर्गों को लाभ देने की योजनाओं को पहल दी जाने लगी, उस समय के जानकारों व राजनैतिज्ञों का मानना था कि इस आयु में मनुष्यों को सबसे अधिक मदद की जरुरत होती हैं, लेकिन कोई किसी की मदद नहीं करता, इसके लिए महिलाओं को विशेष मदद के लिए चुना गया और जिन पुरुष या महिला का इस दुनिया में कोई भी न हो, उसके लिए कुछ कार्यो के भुगतान में वित्तीय सहायता का सुझाव दिया गया। उसके बाद प्रत्येक आने वाली सरकारों ने अपनी राजनैतिक छवि को सुधारने के लिए प्रत्येक क्षेत्र में इन्हें वित्तीय सहायता देने की घोषणाएं चालू रखी, जिसके कारण आज आम जनसंख्या में युवाओं से अधिक इन्हें डिस्काउन्टस मिल रखे हैं।

कैनेडा में अलग-अलग परिस्थितियों के अनुसार वरिष्ठ व्यक्ति की आयु अलग-अलग हो सकती है। हालाँकि, ज़्यादातर मामलों में, 65 वर्ष की आयु होने पर व्यक्ति को वरिष्ठ नागरिक माना जाता है। जब कोई व्यक्ति 50 वर्ष का हो जाता है, तो खुदरा विक्रेता ‘वरिष्ठ छूटÓ देना शुरू कर देते हैं, हालाँकि प्रांतीय और संघीय सरकार के कार्यक्रमों में 55 वर्ष की आयु और उसके बाद शुरू होने वाली पात्रता की अलग-अलग आवश्यकताएँ हो सकती हैं।

वरिष्ठ नागरिकों के लिए विशेष रूप से राज्य स्तरीय लाभ भी उपलब्ध हैं, जिनमें से कुछ, जैसे मैनिटोबा 55 प्लस कार्यक्रम, 55 वर्ष की आयु से ही उपलब्ध हैं। इसके अलावा कनाडा सरकार के पास अलग-अलग कार्यक्रमों के लिए अलग-अलग आयु आवश्यकताएं हैं। उदाहरण के लिए, ओल्ड एज सिक्योरिटी पेंशन कार्यक्रम के लिए पात्रता की आवश्यकता 65 वर्ष और उससे अधिक है। गारंटीड इनकम सप्लीमेंट के लिए भी आयु की आवश्यकता समान है। कैनेडा पेंशन योजना के लिए आयु की आवश्यकता 60 वर्ष और उससे अधिक है।

वरिष्ठ नागरिकों को आय सहायता कार्यक्रमों के माध्यम से वित्तीय सहायता के लिए आवेदन करने या विभिन्न वस्तुओं और सेवाओं के लिए अपनी लागत कम करने के लिए वरिष्ठ छूट का लाभ उठाने का अवसर भी मिल सकता है।

मनीटोबा 55 प्लस सीनियर्स बेनिफिट्स

मनीटोबा 55 प्लस सीनियर्स बेनिफिट प्रोग्राम के तहत अधिकतम तिमाही लाभ एकल व्यक्ति के लिए 161.80 डॉलर और विवाहित या कॉमन-लॉ पार्टनरशिप में प्रत्येक योग्य व्यक्ति के लिए 173.90 डॉलर है। पूर्ण लाभ प्राप्त करने के लिए आय की आवश्यकता एक व्यक्ति के लिए 9,746.40 डॉलर और एक जोड़े के लिए 16,255.20 डॉलर है। मनीटोबा 55 प्लस प्रोग्राम अप्रैल, जुलाई, अक्टूबर और जनवरी के महीनों में भुगतान करता है।

किसी भी उम्र के वरिष्ठ नागरिक जो आवश्यकताओं को पूरा करते हैं, वे जीएसटी/एचएसटी क्रेडिट प्राप्त कर सकते हैं। 2023 से प्रत्येक तिमाही में व्यक्तियों को 467 डॉलर मिलना शुरू हो जाएगा, जबकि दंपत्ति 612 डॉलर कमाएँगे। एक परिवार की शुद्ध आय, जो एकल लोगों के लिए 49,166 डॉलर से कम होनी चाहिए या 19 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के बिना दंपत्तियों के लिए $52,066 से कम होनी चाहिए, जीएसटी/एचएसटी क्रेडिट के लिए पात्रता निर्धारित करती है।

कम आय वाले बुजुर्गों के लिए वित्तीय सहायता

यदि किसी बुज़ुर्ग व्यक्ति की आय उसकी ज़रूरी ज़रूरतों को पूरा करने के लिए अपर्याप्त है या यदि वह बेरोजग़ार है, तो वह आय सहायता के लिए पात्र हो सकता है। 55 वर्ष या उससे अधिक आयु के लोगों के लिए कई छूट और विशेष सुविधाएँ हैं।

You might also like

Comments are closed.