Canada Today News : मनीटोबा। प्रधानमंत्री जस्टीन ट्रुडो (Prime Minister Justin Trudeau) ने एक अधिकारिक घोषणा के अंतर्गत बताया कि आगामी 16 सितम्बर को देश के दो क्षेत्रों के उपचुनाव सुनिश्चित किये गए हैं, जहां सार्वजनिक मतदान द्वारा नए प्रतिनिधि को चुना जाएंगा। ज्ञात हो कि लिबरल सरकार के डेविड लामेटी की रिटायरमेंट होने के बाद से यह सीट रिक्त हैं।
वर्ष 2015 से वह लगातार तीन बार से इस सीट पर जीत रहे थे, लेकिन इस बार क्या फिर से लिबरल अपना जादू इस क्षेत्र में चला सकेगी यह तो समय ही बताएंगा। लामेटी को प्रधानमंत्री ने अपने पिछले वर्ष कैबीनेट में फेर-बदल के दौरान मंत्री के रुप में नियुक्त किया था। इस सीट के लिए इस बार एनडीपी ने भी अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया हैं। लेकिन सूत्रों के अनुसार इस बार भी इस क्षेत्र से कंसरवेटिव उम्मीदवार के ही सबसे आगे रहने की संभावना जताई जा रही हैं।
नॉर्थन मनीटोबा की महिला ने पहली बार जीता मिस इन्डीजिनीयस कैनेडा का खिताब
वहीं दूसरा उपचुनाव एलमवूड – ट्रान्सकोना में होगा, जहां पूर्व मनीटोबा एनडीपी सांसद डेनियल ब्लाएकी ने अपना पद छोड़कर उसे खाली कर दिया। ये भी वर्ष 2015 से लगातार इस सीट पर अपनी जीत दर्ज करवा रहे थे, जानकारों के अनुसार यह सुनिश्चित नहीं कि इस बार भी चुनाव एनडीपी ही जीते, जिस प्रकार से राजनीति में समीकरण बदल रहे हैं, यह माना जा रहा हैं कि इस उपचुनाव में कोई भी पार्टी उम्मीदवार आगे निकल सकता हैं, क्योंकि जनता समझदार हो गई हैं और वे अब उसी उम्मीदवार को चुनती हैं जो उनके क्षेत्र को विकसित करने की क्षमता रखता हो।
वर्तमान नेशनल ड्रग नीतियों में पारित फंड कम करना चाहते हैं पोईलीव्रे
इस क्षेत्र के लिए कंसरवेटिव ने अपना उम्मीदवार इलैक्ट्रीशियन कोलीन रेनॉल्डस को चुना हैं जबकि लिबरलस की ओर से यूनियन मंत्री लेन मैक्लयरे को मैदान में उतारा गया हैं। गत माह लिबरल की टोरंटो – सेंट. पॉल में करारी होर के बाद यह माना जाने लगा कि इस बार देश की सत्ता भी कंसरवेटिवस के हाथ में देने पर विचार कर रहे हैं कैनेडियनस, लेकिन लिबरलस ने दावां किया कि उस समय लोग कुछ अधिक टोरीज की बातों में आ गए, इसलिए उन्हें पूर्ण आशा है कि इन चुनावों में लिबरलस ही बाजी मारेगी और आम चुनावों में भी अपनी जीत सुनिश्चित करते हुए देश की सत्ता एक बार फिर से संभालेगी।
Comments are closed.