ओंटेरियो। ओंटेरियो के जज ने अपने निर्णय में माना कि स्ट्रोनाच के केस में यौन उत्पीडऩ का मामला किसी बड़ी गड़बड़ी को छुपाने के लिए उठाया गया हैं, जिसके लिए गहन जांच के बाद ही कोई निर्णय लिया जाएंगा। ज्ञात हो कि इस केस में वयोवृद्ध फ्रैंक स्ट्रोनाच द्वारा यौन उत्पीडऩ के आरोप के बाद उनके व्यस्क बच्चों और पोते-पोतियों पर बहुत बुरा असर पड़ा हैं, जिसके लिए जानकारों द्वारा यह माना जा रहा है कि किसी बड़ी खामी को छुपाने के लिए स्ट्रोनाच को मोहरा बनाया गया हैं और उस पर इस प्रकार के आरोप लगाकर उन्हें फंसाने का प्रयास किया गया हैं। वहीं विरोधियों ने यह भी माना कि इस परिवार में प्रारंभ से ही कई मामलों को लेकर कई प्रकार के ड्रामा चलते आएं हैं, जिसके लिए इस बार भी यहीं माना जा रहा है कि संपत्ति मामलों के लिए घर के मुखिया फ्रैंक पर यौन उत्पीडऩ का आरोप लगाया गया हैं।
पुलिस ने अपनी रिपोर्ट में बताया था कि ऑस्ट्रियाई-कैनेडियन ऑटो पार्ट्स अरबपति फ्रैंक स्ट्रोनाच को दशकों पुराने यौन उत्पीडऩ के आरोप में गत माह गिरफ्तार किया गया। पील क्षेत्रीय पुलिस ने बताया कि 91 वर्षीय स्ट्रोनाच पर बलात्कार, महिला पर अभद्र हमला, यौन उत्पीडऩ और जबरन बंधक बनाने सहित पांच अपराधों का आरोप लगाया गया है।
पील क्षेत्रीय पुलिस कांस्टेबल टायलर बेल ने कहा कि आरोप लगाने वाले एक से अधिक हैं, लेकिन उन्होंने यह बताने से इंकार कर दिया कि कितने हैं। बेल ने कहा,’जाहिर है, यह एक हाई-प्रोफाइल मामला है। हमारी विशेष पीडि़त इकाई पीडि़तों की रक्षा करने के लिए बाध्य है और ऐसा करने में हम अस्पष्ट हो रहे हैं।Ó ‘एक से अधिक पीडि़त हैं, लेकिन हम अभी उस संख्या की पुष्टि नहीं करेंगे। Ó
स्ट्रोनाच के वकील ने टिप्पणी के अनुरोध पर तत्काल कोई जवाब नहीं दिया। पुलिस का आरोप है कि यौन उत्पीडऩ की घटनाएं 1980 के दशक से लेकर 2023 तक हुई हैं। बेल ने कहा कि वे लोगों से अपील कर रहे हैं कि अगर उनके पास कोई जानकारी है या वे इसके शिकार हुए हैं तो वे आगे आएं। ऑस्ट्रिया में जन्मे स्ट्रोनाच 1957 में अपने गैराज में मैग्ना का निर्माण करके तथा उसे विश्व में ऑटो पार्ट्स के सबसे बड़े आपूर्तिकर्ताओं में से एक बनाकर कैनेडा के सबसे धनी व्यक्तियों में से एक बन गए। उन्होंने स्ट्रोनाच ग्रुप की भी स्थापना की, जो घुड़दौड़ में विशेषज्ञता रखने वाली कंपनी है।
उन्होंने एक दशक से भी ज़्यादा समय पहले ऑस्ट्रियाई राजनीति में एक संक्षिप्त कदम रखा था और उन्हें देश के सर्वोच्च सम्मानों में से एक ऑर्डर ऑफ़ कनाडा से सम्मानित किया गया था। मैग्ना के प्रवक्ता ने कहा कि 2010 में नियंत्रण छोडऩे के बाद से स्ट्रोनाच का कंपनी से कोई संबंध नहीं है। डेव नीमिएक ने शुक्रवार शाम को एक ईमेल में कहा, ‘हमें हाल ही में फ्रैंक स्ट्रोनाच के खिलाफ़ लगाए गए आरोपों के बारे में पता चला है।” “मैग्ना को मीडिया में बताई गई बातों से परे जांच या लगाए गए आरोपों के बारे में पता नहीं है।’
Read Also : विकास की भेंट चढ़ रहे हैं वृक्ष : जॉन स्टेवार्ट
निएमिएक ने कहा कि कंपनी इस कानूनी मामले पर आगे कोई टिप्पणी नहीं करेगी। 2018 में, फ्रैंक ने अपनी बेटी, दो पोते-पोतियों और पूर्व व्यापारिक सहयोगी एलन ओसिप पर ओन्टारियो सुपीरियर कोर्ट में 500 मिलियन डॉलर से अधिक का मुकदमा दायर किया, जिसमें आरोप लगाया गया कि उन्होंने परिवार की संपत्ति का कुप्रबंधन किया और उन पर नियंत्रण करने की साजिश रची।
कैनेडा की पूर्व सांसद बेलिंडा स्ट्रोनाच ने अपने पिता के खिलाफ जवाबी मुकदमा दायर करते हुए अपने बचाव में कहा कि उन्होंने अपनी प्रिय परियोजनाओं पर भारी धनराशि गंवा दी। बाद में मामला सुलझा लिया गया।
Comments are closed.