औटवा। सिटी सूत्रों के अनुसार सोमवार से औटवा की कुछ पार्किंग दरों को बढ़ाया गया हैं, इन दरों को मांग के आधार पर बढ़ाया गया हैं। जिन स्थानों पर पार्किंग की बहुत अधिक आवश्यकता हैं, वहीं इन दरों में वृद्धि की गई हैं, जबकि जहां मांग कम हैं, उसे प्रोत्साहित करने के लिए दरों में कमी भी की गई हैं। सिटी का यह भी दावां है कि यह बढ़ोत्तरी बहुत कम हैं जिसका प्रभाव केवल 11 से 20 जोन तक ही पड़ेगा, इसके प्रभाव से सात स्थानों पर पार्किंग मूल्यों में वृद्धि होगी जबकि चार स्थानों पर मूल्यों में गिरावट भी सुनिश्चित की गई हैं।
छ: जोनों में दरों में प्रति घंटा 4 डॉलर तक की वृद्धि सुनिश्चित की गई हैं :
लिटल इटली (साऊथ प्रीस्टॉन स्ट्रीट साऊथ ऑफ हाईवे 417, के साथ साथ संलग्रित गलियां )
चाइनाटाऊन (समरसेट स्ट्रीट वेस्ट और साथ वाली गलियां जोकि ओ-टे्रेन ट्रेक्स से ब्रॉनसन एवैन्सू तक है)
ग्लेबी साऊथ (बैंक स्ट्रीट और साथ वाली गलियां जोकि हॉलमवूड और फस्र्ट एवैन्यूस के मध्य हैं)
डाऊनटाउन (ब्रॉन्सन एवैन्यू और रिड्यू कैनाल के मध्य नीपीयन स्ट्रीट के उत्तर में)
किंग एडवर्ड (किंग एडवर्ड एवैन्यू जोकि मन एवैन्यू और ओसगूडे स्ट्रीट के मध्य स्थित है)
बाय वार्ड कोर (द बायवार्ड मार्केट क्षेत्र जो रिड्यू स्ट्रीट से मुरी स्ट्रीट तक और डलहौजी स्ट्रीट मेें हैं)
यहीं नहीं रस्कीन स्ट्रीट के निकट औटवा अस्पताल के नागरिक परिसर में भी पार्किंग की कीमतों में 4.50 डॉलर तक की वृद्धि की गई। इस संबंध में गत 2024 के बजट में भी सरकार ने संकेत दे दिए थे।
कुछ स्थानों पर पार्किंग दरों में 1.50 डॉलर से 1 डॉलर तक की कमी देखी गई :
हॉलैंड क्रॉस (हॉलैंड एवैन्यू, स्पेन्सर स्ट्रीट और हैमीलटन एवैन्यू नॉर्थ)
टर्मिनल (टर्मिनल एवैन्यू और सैंडफोर्ड फ्लेमींग एवैन्यू)
द वैनीयर जोन (मॉन्ट्रीयल रोड़, मॉन्टगोमरी स्ट्रीट और सेलक्रिक स्ट्रीट) इन स्थानों पर पार्किंग की कीमतों में प्रति घंटा 2 डॉलर से 1.50 डॉलर तक की कमी सुनिश्चित की गई हैं। सिटी के अनुसार नए मूल्यों का मॉडल काउन्सिल ने वर्ष 2019 के आधार पर मान्य किया हैं, जिसके अनुसार प्रतिवर्ष अनुमानित 440,000 डॉलर की प्राप्ति होगी। इसमें यह भी सुनिश्चित किया गया है कि औसतन सभी क्षेत्रों में 50 सेंट घटाया या बढ़ाया गया हैं। सिटी ने यह भी बताया कि पार्किंग दरों में परिवर्तन के लिए यह भी देखा गया है कि इससे व्यापार, शिक्षण संस्थाओं और पर्यटन स्थलों को भी प्रोत्साहन मिलें, न कि वहां अत्यधिक पार्किंग कीमतों को वसूलकर लोगों पर अतिरिक्त बोझ ड़ाला जाएं।
मूल्यों में बढ़ोत्तरी ने बढ़ाई ड्राईवरों की चिंता :
ग्लेब के दक्षिणी भाग में यात्रा करने वाले मैगी बेगन का कहना है कि वैसे ही देश में महंगाई इतनी अधिक हो रही हैं और सिटी द्वारा पार्किंग की कीमतों में बढ़ोत्तरी का निर्णय ले लिया हैं, इससे हमारे पर और अधिक वित्तीय बोझ बढ़ेगा, उन्होंने इस बात पर भी आपत्ति जताते हुए कहा कि सिटी को सभी स्थानों पर समान बढ़ोत्तरी करनी चाहिए जिससे किसी एक के ऊपर अतिरिक्त बोझ न बड़े, उन्हें दक्षिणी क्षेत्र में बहुत अधिक आना-जाना पड़ता हैं, इस कारण से यह खर्चा उनके प्रतिमाह के बजट को बिगाड़ेगा।
READ ASLO : विकास की भेंट चढ़ रहे हैं वृक्ष : जॉन स्टेवार्ट
व्यापार पर भी पड़ेगा इसका असर :
कुछ व्यापारियों ने भी माना कि पार्किंग कीमतों में वृद्धि का उनके बिजनेस पर व्यापक प्रभाव पड़ेगा, जिसके कारण उन्हें चिंता सता रही हैं, डेविड सॉन्डरस ने मीडिया को बताया कि पहले ही उनके बिजनेस को कड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा हैं और अब पार्किंग कीमतों के बढऩे से उनके ग्राहक अन्य सस्ती पार्किंग वाले क्षेत्रों में जाना अधिक पसंद करेंगे। जिसके कारण उन्हें बहुत अधिक चिंता हो रही हैं।
Comments are closed.