टोरंटो। वर्ष 2018 में प्रीमियर डग फोर्ड द्वारा घोषित की गई 750 से भी अधिक लंबित पड़ी नवीनीकरण एनर्जी परियोजनाओं को एक बार फिर से खोलने की योजना बनाई हैं। जानकारों का यह भी मानना है कि इस परियोजना के आरंभ होने से लगभग दस वर्षों से बड़े विस्तार का इंतजार कर रही योजनाओं को फोर्ड की प्रोगरेसीव कंसरवेटिव सरकार एक नया मुकाम देगी। सरकारी सूत्रों के अनुसार इस नवीनीकरण परियोजना से आगामी 2034 तक राज्य को अतिरिक्त 5,000 मेगावाट की बिजली मिलने की पुष्टि की जा रही हैं। वर्तमान में राज्य की कुल विंड पावर परियोजनाओं से 4,900 मेगावाट बिजली प्राप्त हो रही हैं। इस परियोजना के पुन: आरंभ करने की घोषणा पीसी सरकार का बहुत बड़ी राजनैतिक कदम माना जा रहा हैं। इस परियोजना के आरंभ होने से राज्य में बढ़ती बिजली की मांग भी कम हो जाएंगी, इसके अलावा इस परियोजना के उत्सर्जन मुक्त होने से पर्यावरण के प्रदूषण को रोकने में भी सहायता मिलेगी, वहीं इस परियोजना के कुछ दोष भी बताएं जा रहे हैं, लेकिन सरकार का वादा है कि इन सभी खामियों को पूरा करते हुए परियोजना को समय से और उचित प्रकार के मानकों के आधार पर लाभकारी परियोजना के रुप में खोला जाएंगा।
नवीनीकरण शक्ति से वैश्विक प्रोत्साहन :
पर्यावरण सुरक्षा के समर्थक ग्रुप के प्रोग्राम निदेशक कैथ ब्रूक्स ने बताया कि फोर्ड सरकार का इस परियोजना को पुन: आरंभ करने की घोषणा करना एक सराहनीय कदम हैं। इससे न केवल राज्य की विंड पावर को एक नई ऊर्जा मिलेगी अपितु वैश्विक बिजली उत्पादन को भी प्रोत्साहन मिलेगा। पूरी दुनिया में केवल चीन में ही विंड पावर को लेकर उत्कृष्ट कार्यों को किया गया हैं, लेकिन पहले ओंटेरियो में इस परियोजना के घोषणा होने के बाद भी उचित प्रकार से कार्य नहीं होना एक शर्मनाक बात थी, इस वर्ष प्रस्तावित योजना के प्रथम चरण में 2000 मेगावाट की शक्ति का निरुपण करने की संभावना जताई गई। इसी श्रेणी में वर्ष 2030 तक 1500 मेगावाट और वर्ष 2032 तक अन्य 1500 मेगावाट व वर्ष 2034 तक संपूर्ण 1500 मेगावाट का लक्ष्य प्राप्त किया जाएंगा।
ओंटेरियो में विंड पावर की शुरुआत :
सूत्रों के अनुसार ओंटेरियो में इस परियोजना का आरंभ टोरंटो के उत्तर पश्चिम से 100 किलोमीटर दूर मेनाचोन टाऊनशिप में आरंभ किया जाएंगा। इस क्षेत्र में दुफेरन काउन्टी के 3200 लोगों के घर स्थित हैं और यहां 167 विंड टरबाईनस मौजूद हैं। वर्ष 2006 में यहां सबसे बड़े विंड फार्म की स्थापना की गई थी। मेयर डेरेन व्हाईट ने बताया कि वर्ष 2000 तक लोगों को यहीं भय था कि इस क्षेत्र में परियोजना के आरंभ होने के बाद कोई भी निवास नहीं कर सकता, लेकिन सभी भ्रांतियों को समाप्त करते हुए विशेषज्ञों ने यहां परियोजना को स्थापित किया।
पवन ऊर्जा कनाडा में बिजली उत्पादन का सबसे तेजी से बढऩे वाला और सबसे कम लागत वाला स्रोत है। पिछले दशक में कैनेडा में किसी भी अन्य रूप की तुलना में अधिक पवन ऊर्जा क्षमता स्थापित की गई है। देश के पवन और सौर ऊर्जा उद्योगों को उम्मीद है कि 2023 एक और शानदार वर्ष होगा, और इस वर्ष देश भर में इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशनों की संख्या में फिर से वृद्धि होने की उम्मीद है।
कैनेडा में शीर्ष 5 पवन ऊर्जा परियोजनाएं :
कैनेडियन अक्षय ऊर्जा संघ के अनुसार, कनाडा में देश भर में 317 पवन ऊर्जा परियोजनाएँ हैं जो बिजली उत्पादन करती हैं। सबसे बड़ा पवन फार्म ब्लैक स्प्रिंग रिज है, जो अल्बर्टा के वल्कन काउंटी में स्थित है, जिसमें 166 पवन टर्बाइन हैं। अगले दस वर्षों के लिए 39 ऑनशोर और ऑफशोर पवन ऊर्जा परियोजनाओं की योजना बनाई गई है, जिनका कुल प्रोजेक्ट मूल्य 16 बिलियन डॉलर है। शीर्ष 5 परियोजनाएं इस प्रकार से है : शार्प हिल्स ऑनशोर विंड फार्म, वाइल्ड रोज़ ऑनशोर विंड फ़ार्म, वोल्फ आइलैंड शोल्स ऑफशोर विंड फार्म, क्वीन चार्लोट द्वीप अपतटीय पवन फार्म, यारमाउथ अपतटीय पवन फार्म
Comments are closed.