पीयरे पॉइलीव्रे द्वारा बोट कैम्पेन एक अनुभवहीन प्रयोग : एसएमएल
Boat campaign by Pierre Poilievre a naive experiment: SML
मॉन्ट्रीयल। टोरंटो मैट्रोपॉलीटन यूनिवर्सिटी के सोशल मीडिया लैब (एसएमएल) ने माना कि कंसरवेटिव प्रमुख पीयरे पॉइलीव्रे द्वारा आरंभ किए गए बोट कैम्पेन से उन्हें कोई खास लाभ नहीं होगा। जुलाई में आरंभ किए इस कैम्पेन की जानकारी देते हुए एसएमएल ने यह भी कहा कि गत दिनों किरकलैंड लेक में आयोजित एक समारोह में उपस्थित लोग विशेष रुप से रुस, फ्रांस और अन्य स्थानों से थे, जिन्होंने पॉइलीव्र्रे की योजनाओं को सराहा जबकि कैनेडियनस को इसमें कोई महत्व ही नहीं दिया गया।
विक्टोरिया गोल्ड को शटडाऊन करने का कोई विचार नहीं : युकॉन सरकार
इस प्रचार के लिए उपयोग किए गए 200 बोट एकाउन्टस में अधिकतर केवल दो माह पुराने हैं, जिससे यह माना जा रहा है कि इस प्रचार के लिए उपयोग किए गए सोशल एकाउन्टस उतने अधिक महत्वपूर्ण नहीं जितने होने चाहिए। एसएमएल ने यह भी कहा कि यह प्रचार कोई सीमावर्ती ईलाकों से संबंधित विषयों का प्रचार नहीं बल्कि देश के महत्वपूर्ण विषयों पर गहन चर्चा होनी चाहिए थी। इसलिए इस प्रचार को पूर्ण रुप से अनुभवहीन बताया गया, पीयरे को इस प्रकार के प्रचार अभियान आरंभ करने चाहिए थे, जिससे स्थानीय लोग उनकी योजनाओं से प्रभावित होते न केवल उन्हें विदेशों से प्रभावित नेता मानें।
ओंटेरियो के शिक्षामंत्री टोड स्मिथ ने दिया इस्तीफा
ज्ञात हो कि इसी प्रकार का एक प्रचार अभियान वर्ष 2023 में भी किया गया था, जोकि चीनी नीतियों से प्रभावित माना जा रहा था, इसके असफल होने के बाद ही विदेशी हस्तक्षेप के मामले ने तूल पकड़ा था और अब इस वर्ष विपक्ष इसी मार्ग पर चल रहा हैं, जिसके लिए एसएमएल ने उन्हें सलाह देते हुए माना कि वास्तव में इस प्रकार के प्रचार अभियानों से बचना होगा अन्यथा भावी चुनावों के लिए यह नुकसानदायक साबित हो सकता हैं। जबकि इस रिपोर्ट के बाद कंसरवेटिवस ने अपने आपको इस बोट प्रचार अभियान से पूर्ण रुप से अलग करते हुए कहा कि उनका कोई संपर्क नहीं और उनकी पार्टी का नाम केवल बोट प्रचार में प्रयोग कर कैनेडा में प्रचलित होने का सहारा लिया जा रहा हैं। वहीं एनडीपी की चार्ली एन्गस ने इसे ‘कॉपी पास्ता’ का नाम दिया हैं।
Comments are closed.