उपचुनावों के लिए नई कैनेडियन फ्यूचर पार्टी की घोषणा हुई

New Canadian Future Party announced for by-elections

New Canadian Future Party announced for by-elections
New Canadian Future Party announced for by-elections

टोरंटो। लासले – एमर्ड – वरदन उपचुनावों की घोषणा के बाद ही कैनेडियन फ्यूचर पार्टी को लॉन्च कर दिया गया। नई पार्टी के लॉन्चींग पर मार्क खोउरे ने बताया कि मॉन्ट्रीयल के एल्मवूड-ट्रान्सकोना में बदलाव के साथ इस पार्टी का आगाज होगा। वहीं जानकारों के अनुसार अभी तक पार्टी ने अपनी अधिकारिक वैबसाईट पर अपनी पार्टी के उम्मीदवार की बायोग्राफी को नहीं दर्शाया हैं। इसके अलावा इस नई पार्टी को कोई भी अनुभव नहीं हैं।

वहीं इसकी लॉन्चींग पर पार्टी के कार्यकारी प्रमुख डॉमीनिक कार्डी ने पत्रकारों को बताया कि हमारी नई पार्टी अब कैनेडियनस को चुनावों में नया विकल्प देगी, इस बार मतदाता केवल लिबरलस या कंसरवेटिवस में से एक को चुनने के लिए मजबूर नहीं होगें बल्कि उन्हें एक तीसरा चयन भी चुनावी दौड़ में दिखाई देगा, जिसकी योजनाओं से अवश्य ही संबंधित क्षेत्र को विकसित करने में अत्यंत सहायता मिलेगी।

वहीं जानकारों का मानना है कि इस प्रकार से उपचुनाव के कुछ दिन पूर्व ही एक नई पार्टी की घोषणा बहुत अधिक जल्दबाजी हैं, जिसके लिए विचार करना चाहिए था और उचित समय पर इसकी घोषणा करनी चाहिए थी।

जल्द ही देश की प्रख्यात 2 कारगो रेलवे हो सकती हैं लॉकआउट

वहीं ईरीक ग्रेनीयर ने माना कि इस समय किसी अन्य पार्टी का विकल्प लोगों को रोमांचित कर सकता हैं, वर्तमान समय को देखते हुए यह अवश्य माना जा रहा है कि पिछले कई वर्षों से जनता केवल लिबरलस और कंसरवेटिवस को चुन-चुनकर एक नए विकल्प को तलाश रही हैं और कहीं इस बार नया कीर्तिमान स्थापित नहीं हो जाएं, इस आशा से इस नई पार्टी की घोषणा की गई।

उन्होंने यह भी कहा कि कुछ जानकारों का मानना है कि इस पार्टी की लॉन्चींग में जल्दबाजी की गई हैं, लेकिन उन्हें लगता है कि यह समय उचित था, क्योंकि पिछले 50 वर्षों से कैनेडियनस केवल तीन प्रमुख पार्टियों के मध्य बंधकर रह गई हैं और उन्हें इन्हीं तीन प्रमुख पार्टियों के मध्य एक नेता को चुनना होता हैं, जोकि किसी भी मतदाता के लिए बोरिंग काम होता जा रहा था, जिसमें बदलाव करते हुए नेताओं में और अधिक विकल्प के लिए इस पार्टी की घोषणा सभी के लिए कौतूहल का विषय बन सकता हैं।

पीयरे पॉइलीव्रे द्वारा बोट कैम्पेन एक अनुभवहीन प्रयोग : एसएमएल

उन्होंने यह भी माना कि इस पार्टी का स्तर नेशलन लेवल का नहीं, लेकिन चुनाव में छोटे कदमों से ही मंजिल को प्राप्त करने की कवायद आरंभ की जाती हैं। वहीं ग्रेनीयर कार्डी ने मीडिया को बताया कि इस पार्टी की ख्याति इसी बात से प्रमााणित हो रही है कि इसमें कई दिग्गजों ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर इसे एक नया मुकाम देने की बात को स्वीकारा हैं।

You might also like

Comments are closed.