ब्रैम्पटन में चल रहे ड्रग क्लिनिकों पर फोर्ड सरकार द्वारा लगाएं गए प्रतिबंध प्रभावित नहीं होंगे

Drug clinics operating in Brampton will not be affected by Ford government restrictions

– सरकारी अधिकारियों के अनुसार गत दिनों फोर्ड सरकार द्वारा जारी आदेश में स्कूलों और बाल कल्याण केंद्रों के निकट कोई भी ड्रग कन्जम्पशन साईट नहीं चलाई जा सकती के बाद संबंधित क्षेत्रों में खुले केंद्रों की चिंता दूर करते हुए सिटी ऑफ ब्रैम्पटन ने कही यह बात
– राज्य सरकार ने नई नीति के अंतर्गत 378 मिलीयन निवेश योजना तैयार की हैं

Drug clinics operating in Brampton will not be affected by Ford government restrictions
Drug clinics operating in Brampton will not be affected by Ford government restrictions

ब्रैम्पटन। सिटी ऑफ ब्रैम्पटन द्वारा यह सुनिश्चित कर दिया हैं कि फोर्ड सरकार द्वारा जारी आदेश के अनुसार स्कूलों और बाल कल्याण केंद्रों के निकट खुले ड्रग कन्जम्पशन साईटों पर अधिक प्रभाव नहीं पड़ेगा। जिन सेंटरों का संचालन पील प्रांत द्वारा किया जा रहा हैं उन्हें इस आदेश से मुक्त रखा गया हैं।

इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता एलेक्एन्द्रा एडामो ने कहा कि पील प्रांत में 10 ऐसे स्थान हैं जिनकी दूरी स्थानीय स्कूलों और बाल कल्याण केंद्रों से अनुमानित 350 मीटर की दूरी पर हैं, जबकि राज्य सरकार के आदेश में यह दूरी 200 मीटर तक सुनिश्चित की गई हैं, जिसके कारण प्रवक्ता ने यह बताया कि संबंधित ड्रग क्लिनिक के संचालक इस बारे में अधिक चिंता न करें। पील प्रांत द्वारा संचालित इन दस सेंटरों की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि क्षेत्र के टोरंटो, गुलेएफ, किचेनर, औटवा, हैलीलटन और थंडरबे आदि स्थानों पर स्थापित इन सेंटरों को राज्य सरकार के नए नियमों के अनुसार आगामी 31 मार्च, 2025 तक बंद करने की चिंता सभी को सता रही हैं। इसके लिए राज्य सरकार ने 378 मिलीयन डॉलरस का निवेश भी सुनिश्चित किया हैं।

इसके अलावा राज्य सरकार इस नीति के अंतर्गत बेघरों और नशे के आदि निर्धन लोगों के उपचार पर भी धन को खर्च करेंगी। सरकारी योजना के अनुसार ऐसे लोगों को शेल्टर सुविधा के साथ-साथ सभी प्रकार की मानसिक स्वास्थ्य सुविधाएं भी उपलब्ध करवाई जाएंगी। राज्य सरकार के आंतरिक सूत्रों के मुताबिक इस योजना में हार्ट नामक संस्था भी सरकारी सहयोग के साथ लगी हुई हैं।

सिटी ऑफ ब्रैम्पटन ने 2000 हैक्टेयर भूमि को प्राकृतिक धरोहर भूमि के रुप में घोषित किया

मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी एक संस्था के सीईओ करेन ओकोनोर ने मीडिया को बताया कि राज्य सरकार द्वारा यह बहुत अच्छी योजना चलाई जा रही हैं जिसमें नशे के आदि निर्धन लोगों की मदद के लिए मानसिक स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी, इससे उन्हें न केवल नशा छुड़वाने में मदद मिलेगी अपितु भविष्य में भी और लोगों को इसकी बुराईयों के बारे में पता चल सकेगा।

प्रीमियर डग फोर्ड की सरकार ने राज्य में नशे को प्रतिबंधित करने के लिए नई योजनाओं की घोषणा की हैं, इसके अंतर्गत मंगलवार को एक सभा के दौरान स्वास्थ्य मंत्री सालविया जोन्स ने माना कि औटवा द्वारा जल्द ही संबंधित सेवाओं को सीमित करने का विचार किया गया हैं, इसके अलावा उन लोगों को लाभ देने की योजनाओं को प्रोत्साहित किया जाएंगा जिससे नशे के आदि लोगों को इसे छुड़वाने में मदद मिल सके।

ओंटेरियो सरकार की एल्कोहल विस्तार योजना में सैकड़ों स्टोरों को मिलेंगे लाईसेंस

प्रीमियर डग फोर्ड ने भी अपने संदेश में कहा कि केंद्र सरकार द्वारा यह उचित निर्णय लिया गया हैं और इसमें हम सहयोग देंगे। ज्ञात हो कि ओंटेरियो में 17 ऐसे स्थान हैं जहां ड्रग कन्जम्पशन सेवाएं दी जा रही हैं। लेकिन उन्होंने यह स्पष्ट कहा कि अब भविष्य में ओर अधिक स्थानों पर वे इस प्रकार से नशे को प्रोत्साहित करने वाले स्थानों को नहीं बनवा सकते। उन्होंने यह भी कहा कि अब देश में नशे के प्रति लोगों को प्रोत्साहित करने की आवश्यकता हैं।

You might also like

Comments are closed.