कुछ लिबरल सांसद जस्टीन ट्रुडो को पार्टी से बेदखल करने की बना रहे हैं नई योजना

Some Liberal MPs are making a new plan to expel Justin Trudeau from the party.

– पार्टी के आंतरिक सूत्रों के अनुसार इस सप्ताह लिबरलस की उच्चस्तरीय बैठक में ट्रुडो से उच्च पद से हटने के लिए कहा जा सकता हैं

Some Liberal MPs are making a new plan to expel Justin Trudeau from the party.
Some Liberal MPs are making a new plan to expel Justin Trudeau from the party.

टोरंटो। लिबरलस के आंतरिक सूत्रों की मानें तो आगामी चुनावों को देखते हुए लिबरलस जल्द ही ट्रुडो की गिरती ख्याति से परेशान होकर उन्हें प्रधानमंत्री पद की दांवेदारी से हटा सकते हैं। जानकारों का यह भी कहना है कि पार्टी के अपने सदस्य ही प्रधानमंत्री जस्टीन ट्रुडो पर इस्तीफे का दबाव बना रहे हैं, जिससे आगामी चुनावों में वे लिबरलस की ओर से एक नया चेहरा पेश कर सके और कैनेडियनस पर अपना प्रभाव पुन: कायम कर सके।

लिबरलस गत जून से ही लगातार पार्टी की उपचुनावों में हार का जिम्मेदार जस्टीन ट्रुडो की गिरती साख को बता रही हैं, कुछ लिबरल सांसद अब खुलकर इस बात पर चर्चा भी कर रहे हैं और उनका मानना है कि इन उप-चुनावों में हार की जिम्मेदारी लेते हुए प्रधानमंत्री जस्टीन ट्रुडो को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।

मीडिया को इस बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए पार्टी के बागी सांसदों का कहना है कि इस सप्ताह पार्लियामेंट हिल में इस संबंध में प्रस्ताव पेश किया जा सकता हैं, जिसमें नए पार्टी प्रमुख के लिए प्रस्ताव रखा जा सकता हैं। इन सांसदों का मानना है कि यदि संसद में कम से कम 20 सांसद इस संबंध में एक हस्ताक्षरित पत्र प्रस्तुत करते हैं और पार्टी नेतृत्व में बदलाव की मांग उठाते हैं, तो अवश्य ही उस पर चर्चा हो सकती हैं। जिसके लिए नियम के अनुसार मतदान भी करवाया जा सकता हैं।

वहीं दूसरी ओर ट्रुडो के समर्थकों का कहना है कि यह सभी अफवाहें विपक्ष द्वारा फैलाई जा रही हैं, जिससे जल्द से जल्द आम चुनाव आयोजित करवाएं जा सके और कैनेडियनस पर असमय चुनाव का बोझ ड़ाला जा सके। पिछले कई उपचुनावों में लिबरल के खराब प्रदर्शन के कारण इस प्रकार की बातें सामने आ रही हैं, लेकिन पीएमओ ने भी माना कि इस प्रकार से आम चुनावों की घोषणा करना जल्द बाजी होगा, जिसके लिए उचित रुप से परामर्श करके ही विचार किया जाएंगा।

उन्होंने यह भी माना कि अत्यधिक दबाव के कारण जस्टीन ट्रुडो को बड़ा निर्णय ले सकते हैं, लेकिन उनके निर्णय के बाद ही किसी भी नए प्रस्ताव पर विचार किया जाएंगा, जिसके लिए सबसे पहले जस्टीन ट्रुडो की बात अधिक महत्वपूर्ण हैं।

Toronto News : कैनेडा में उबर ‘एल्गोरिदम मूल्य निर्धारण’ का आरंभ करने जा रहा हैं

ज्ञात हो कि पिछले दिनों एनडीपी व ब्लॉक क्यूबेकोईस पार्टियों ने भी अपना समर्थन ट्रुडो सरकार से वापस ले लिया, जिसके कारण वे अल्पमत में आ गई हैं, लेकिन संसदीय प्रस्तावों में अभी भी ये पार्टियां लिबरल का समर्थन दे रही हैं, उनका मानना है कि असमय चुनाव कैनेडा में महंगाई को बढ़ाएगा और लोगों पर और अधिक वित्तीय दबाव बनाएंगा।

You might also like

Comments are closed.