Ottawa News-हम नहीं चाहते कि जानबूझकर भारत-कैनेडा के संबंध खराब हो : पीएम
We do not want India-Canada relations to deteriorate intentionally: PM
Ottawa News : औटवा। कैनेडा ने निज्जर हत्याकांड के बाद अब भारत पर नए आरोप लगाए हैं। कैनेडियन पुलिस ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का नाम लेकर भारत सरकार पर नया आरोप लगाया है। बीते दिन भारत सरकार ने कैनेडियन राजनयिकों को निष्कासित करने के बाद अपने राजदूत को भी वापस बुला लिया। अब कैनेडियन पुलिस ने भारतीय अधिकारियों पर बड़ा आरोप लगाया है।
खालिस्तान समर्थक आतंकी हरदीप सिंह निज्जर हत्याकांड को लेकर भारत और कैनेडा के रिश्ते लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। बीते दिन भारत सरकार ने कैनेडियन राजनयिकों को निष्कासित करने के बाद अपने राजदूत को भी वापस बुला लिया। अब कैनेडियन पुलिस ने भारतीय अधिकारियों पर बड़ा आरोप लगाया है। कैनेडियन पुलिस ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का नाम लेकर भारत सरकार पर नया आरोप लगाया है।
लॉरेंस बिश्नोई से मिलकर कैनेडा में फैला रहे आतंक :
दरअसल, कैनेडा की रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस ने कहा कि भारत सरकार के एजेंट्स गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के साथ मिलकर कैनेडा में आतंक फैला रहे हैं। पुलिस ने यह भी दावा किया कि उनका मानना है कि भारत सरकार के अधिकारी लॉरेंस के साथ दक्षिण एशियाई समुदाय को निशाना बना रहे हैं।
रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस के सहायक आयुक्त ब्रिगिट गौविन ने कहा कि विशेष रूप से ये गैंग कैनेडा में खालिस्तानी समर्थकों को निशाना बना रहे हैं। हमने देखा है कि अधिकारी संगठित अपराधियों का उपयोग करते हैं।
बता दें कि भारत और कैनेडा के बीच राजनयिक संबंध उस समय और खराब हुए जब कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रुडो ने खालिस्तान समर्थक आतंकी निज्जर की हत्या में भारतीय राजदूत का नाम लिया और भारत ने उसपर जवाबी कार्रवाई की।
हमारे पास पुख्ता सबूत : ट्रुडो
ट्रुडो ने कहा,”आरसीएमपी कमिश्नर के पास स्पष्ट और पुख्ता सबूत हैं। भारत सरकार के एजेंट ऐसी गतिविधियों में शामिल रहे हैं और अब भी शामिल हैं, जो सार्वजनिक सुरक्षा को बड़ा खतरा पैदा करती हैं। इसमें गुप्त सूचना जुटाने की तकनीक, दक्षिण एशियाई कनाडाई लोगों को निशाना बनाना, हत्या समेत कई उल्लंघनकारी कृत्य शामिल हैं। यह अस्वीकार्य है।
ट्रुडो ने आगे दावा किया कि ‘कैनेडियन कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने इन मामलों पर भारतीय समकक्षों के साथ मिलकर काम करने की कई बार कोशिश की। मगर उन्हें बार-बार मना कर दिया गया। इसी वजह से अब कनाडाई अधिकारियों ने एक असाधारण कदम उठाया है।
18 जून 2023 को ब्रिटिश कोलंबिया में एक गुरुद्वारे के बाहर निज्जर की गोली मारकर उसकी हत्या कर दी गई. इस हत्या के बाद सितंबर में कैनेडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो ने निज्जर की हत्या में भारतीय एजेंट्स की संलिप्तता के आरोप लगाए। भारत ने ट्रुडो के आरोपों को ‘बेतुका’ करार दिया था।
ट्रुडो ने कहा है कि हमने जानबूझकर कैनेडा-भारत संबंधों में तनाव पैदा करने के लिए नहीं चुना है। भारत एक महत्वपूर्ण लोकतंत्र है, एक ऐसा देश है जिसके साथ हमारे लोगों के बीच गहरे ऐतिहासिक व्यापारिक संबंध हैं। हम यह लड़ाई नहीं चाहते हैं, लेकिन जाहिर तौर पर कनाडा की धरती पर एक कनाडाई की हत्या कुछ ऐसी बात नहीं है एक देश के रूप में हम इसे नजरअंदाज कर सकते हैं, इसलिए हमने हर कदम पर भारत को जो कुछ भी पता है उससे अवगत कराया है। मैंने सीधे भारतीय प्रधानमंत्री मोदी से बात की है।
कैनेडा के पीएम ने आगे कहा,”भारत सरकार ने यह सोचकर बुनियादी गलती की कि वे कैनेडा की धरती पर कैनेडियन लोगों के खिलाफ आपराधिक गतिविधियों में शामिल हो सकते हैं, चाहे वह हत्या हो या जबरन वसूली है। यह पूरी तरह से अस्वीकार्य है। कैनेडा भारत की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता को पूरी तरह से स्वीकार करता है और उसका सम्मान करता है। हमें उम्मीद थी कि इस मामले पर भारत कोई कदम उठाएगा मगर ऐसा नहीं हुआ।”
एनडीपी प्रमुख ने भी ट्रुडो के कथन को दोहराया :
एनडीपी प्रमुख जगमीत सिंह ने भी ट्रुडो के बयान के बाद माना कि भारत ने कैनेडियन राजनयिकों को अपने देश से निष्कासित कर अच्छा नहीं किया, ऐसे तो दोनों देशों के मध्य और अधिक खटास बढ़ सकती हैं, उन्होंने ट्रुडो की बात को दोहराते हुए कहा कि हमारे पास सबूत हैं और किसी भी ऐसी घटना को कैनेडा में समर्थन नहीं दिया जाएंगा, जिससे देश की जनता की सुरक्षा को हानि हो। इस मामले में उन्होंने भारतीय हिंदू संगठन आरएसएस पर भी आरोप लगाया कि वे गैर-हिंदू राष्ट्रों विशेष रुप से मुस्लिम देशों में अराजकता फैलाने का कार्य कर रहे हैं।
Comments are closed.