नेकी की मिसाल : नैन्सी सेटो

- इस दिवाली पर सनलाईट लॉन्ड्री डिटरजेंट की मदद से यह लघु व्यापारी कैनेडियनस को मुफ्त लॉन्ड्री सेवा देकर उनके जीवन में भर रही हैं शाईन

Example of goodness: Nancy Seto

Example of goodness: Nancy Seto
Example of goodness: Nancy Seto

टोरंटो : टोरंटो में युमी कैफे लॉन्ड्रमेट की मालिक नैन्सी सेटो ने गरीबों के कपड़ों को फ्री में धोने की योजना को आरंभ कर कैनेडियनस की मदद की जिम्मेदारी उठाई हैं। ज्ञात हो कि कोविड-19 महामारी काल में मार्च 2021 की घटना ने उनके पूरे जीवन को बदल दिया, जिसके बाद आज वह एक नेकी की मिसाल बनकर पूरे देश में प्रख्यात हो रही हैं। इस कार्य में उनकी मदद सनलाईट लॉन्ड्री डिटरजेंट कंपनी भी उन्हें मुफ्त में वाशिंग संबंधी सामग्रियां उपलब्ध करवाकर कर रही हैं।

मीडिया को दिए अपने साक्षात्कार में उन्होंने बताया कि कोविड-19 महामारी से पूर्व वह भी सामान्य तौर पर अपने शहर के अधिकतर बहुत से घरों के कपड़े धोती थी, लेकिन महामारी काल में उसने एक दिन देखा कि उसके कई पड़ोसी कपड़ों को धोकर स्वयं ही सुखा रहे हैं, इसका कारण पूछने पर पड़ोसी ने उन्हें बताया कि उनके पास घर में बच्चों के लिए दूध खरीदने की राशि हैं, जिसे यदि वह कपड़ों के ऊपर खर्च कर देंगे तो उनके बच्चे भूखे रह जाएंगे, जिसे सुनकर उन्होंने विचार किया कि अब भविष्य में वह हर गरीब परिवार की मदद करेंगी और उनके कपड़े मुफ्त में धोएंगी व सुखाएंगीं जिससे उनकी कुछ बचत हो सके और वे इसे अपने अन्य कार्यों में लगाकर सुखी जीवन जी सके।

सेटो ने बताया कि इस कार्य के बाद से उन्हें बहुत अधिक मानसिक शांति मिली और समाज में सहयोग की भावना को भी प्रोत्साहन मिला। सेटो ने यह भी बताया कि महामारी काल में कई अन्य संस्थाओं ने भी मुफ्त सेवाएं आरंभ की थी, लेकिन महामारी बंद होते ही उन्होंने इसे बंद कर दिया, लेकिन वह आज भी उन लोगों की मदद कर रही हैं जो अपने कपड़ों को धोने व सुखाने के लिए मजबूर हैं।
इस परोपकार के कार्य में गत वर्ष 2023 में उनका साथ सनलाईट लॉन्ड्री डिटरजेंट ने भी दिया और सेटों को कई ऐसे क्लॉथ वाशिंग उत्पाद मुफ्त में उपलब्ध करवाएं जिनसे उनके इस नेकी के कार्य को और अधिक विकसित किया जा सके।

Example of goodness: Nancy Seto
Example of goodness: Nancy Seto

इस योजना के लिए सनलाईट के मालिक हैन्कल कॉरपोरेशन ने घोषणा करते हुए कहा कि 100,000 डॉलर का अनुदान कर वह हैल्पींग कैनेडियन शाईन को देश के चार विभिन्न क्षेत्रों में विस्तार करना चाहते हैं,  जिससे उनके मुफ्त में कपड़े धोने की योजना को प्रोत्साहन मिल सके ।  इस घोषणा पर सेटो ने कंपनी का धन्यवाद करते हुए उसके कार्य को विस्तार देने के लिए वित्तीय मदद करने पर बहुत अधिक धन्यवाद दिया। यहीं नहीं सनलाईट द्वारा प्रति माह भी सेटो की लॉन्ड्री की हर संभव मदद कर ही हैं।

हैल्पींग कैनेडियन शाईन योजना को विस्तार देते हुए सनलाईट लॉन्ड्री डिटरजेंट वर्तमान में टोरंटो, हैमीलटन और वैनकुअर आदि में मुफ्त सहायता कार्यक्रमों द्वारा लोगों की मदद करेंगे और सूत्रों के अनुसार इसे जल्द ही और अधिक विस्तार देने पर भी विचार किया जा रहा हैं।

फ्री लॉन्ड्री कार्यक्रमों के लिए निम्नलिखित स्थानों को शामिल किया गया है :

टोरंटो, ओंटेरियो :
युमी कैफे लॉन्ड्रमेट 956 सेंट. क्लेयर एवैन्यू वेस्ट
विसी वाशी लॉन्ड्रमेट 3003 डेनफॉर्थ एवैन्यू

हैमीलटन, ओंटेरियो :
किंग कॉयन लॉन्ड्रमेट 831 किंग स्ट्रीट ईस्ट
वैनकुअवर, ब्रिटीश कोलम्बिया
ईस्ट वैन लॉन्ड्री 183 ईस्ट 16वां एवैन्यू

प्रत्येक स्थान पर एक बार में 900 लोड़स तक लॉन्ड्री स्वीकार की जाएंगी। एक वर्ष में प्रत्येक माह चार ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएंगा। सूत्रों की माने तो पूरे देश से 43,200 लोड़स लॉन्ड्री सेवा देने का प्रावधान सुनिश्चित किया गया हैं।

कंपनी के संबंध में जानकारी देते हुए मार्केटिंग, हैन्कल कन्ज्यूमर ब्रांडस कैनेडा के निदेशक मारग्रिटा बेजजेलज ने कहा कि सनलाईट ब्रान्ड को इस बात पर बहुत अधिक गर्व है कि वह एक ऐसी योजना में प्रतिभागी बने हैं, जिसमें जरुरतमंद कैनेडियनस की पूरी मदद की जा रही हैं, इस कार्य के लिए सभी सहयोगियों का दिल से धन्यवाद।

नैन्सी सेटो जैसी महिला इस देश में सामाजिक कार्यों के लिए एक मिसाल हैं। दक्षिण एशियाई लोगों के सबसे बड़े त्यौहार दिवाली पर सेटो का यह बहुत अच्छा उपहार हैं जिसे लोग कभी नहीं भूल पाएंगे।

सनलाईट के हैल्पींग कैनेडियन शाईन की और अधिक जानकारी के लिए कृपया देखें
https://www.sunlightcanada.ca/en/helping-canadians-shine.html.

You might also like

Comments are closed.