Bigg Boss 18 : दो कंटेस्टेंट की होगी वाइल्ड कार्ड एंट्री

Bigg Boss 18: Two contestants will have wild card entry

Bigg Boss 18: Two contestants will have wild card entry
Bigg Boss 18: Two contestants will have wild card entry

Bigg Boss 18  के अपकमिंग एपिसोड में दर्शकों को जबरदस्त ड्रामा देखने को मिलने वाला है। कंटेस्टेंट्स अपने खेल को शानदार और मजेदार बनाने के लिए घर में तहलका मचाते दिखाई देने वाले हैं। रियलिटी शो बिग बॉस के कई वाइल्ड कार्ड्स घर में आकर शांत माहौल में आग लगा चुके हैं। वहीं इस सीजन में पहली बार धमाकेदार वाइल्ड कार्ड एंट्री होने वाली है जो दर्शकों का दिल जीतने के लिए पूरी तरह से तैयार है। अब सलमान खान ने खुलासा कर दिया है कि शो में एक नहीं बल्कि दो कंटेस्टेंट्स की एंट्री होने वाली है, जिनका नाम सुनकर आपके होश उड़ाने वाले हैं।

‘बिग बॉस 18’ के मेकर्स ने एक प्रोमो शेयर किया है जो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है, जिसमें सलमान खान ने शो के पहले दो वाइल्ड कार्ड एंट्री के नाम का खुलासा कर दिया है। लोग बहुत दिनों से अटकलें लगा रहे थे कि ‘स्प्लिट्सविला’ और ‘रोडीज’ स्टार दिग्विजय सिंह राठी लाइनअप में शामिल हो सकते हैं। सोशल मीडिया पर इस अफवाह ने खूब चर्चा बटोरी है। वहीं दर्शकों का इंतजार खत्म हो चुका है। ‘बिग बॉस 18’ में दिग्विजय सिंह राठी के साथ एक और एंट्री होने वाली है। इस बार घर में डबल धमाका देखने को मिलने वाला है।

‘बिग बॉस 18’ में दिग्विजय सिंह राठी के साथ ‘स्प्लिट्सविला 15’ की कशिश कपूर की भी धमाकेदार एंट्री होने वाली है। बिग बॉस सीजन 18 में दिवाली पर दो वाइल्ड कार्ड एंट्री देखने को मिली है। करीब एक महीने बाद ही बिग बॉस के घर में वाइल्ड कार्ड की एंट्री हुई है। अभी बिग बॉस के घर में कुल 14 कंटेस्टेंट्स हैं, जो इस हफ्ते एलिमिनेशन के बाद 13 बचेंगे। हालाकि, एक का एलिमिनेशन होगा तो वहीं दो की वाइल्ड कार्ड एंट्री होगी।

दिग्विजय सिंह राठी और कशिश कपूर स्प्लिट्सविला के सबसे विवादित कंटेस्टेंट थे। कशिश अपने बिंदास और बेधड़क बयन के लिए मशहूर थीं। वह सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली कंटेस्टेंट थीं, लेकिन 10 लाख रुपए के बदले फिनाले में जाने से इनकार करने की वजह से उन्हें खूब ट्रोल किया गया था। वहीं कशिश और दिग्विजय की खूब लड़ाई भी देखने को मिली है। अब देखते हैं कि यह दोनों बिग बॉस के घर में फिर से दोस्त बनते हैं या दुश्मन।

News Source : indiatv.in/entertainment

You might also like

Comments are closed.