कामकाज ठप्प होने पर जिंदल ने नेताओं पर साधा निशाना
अमेरिका में सरकारी कामकाज ठप्प हो जाने को लेकर ल्यूसियाना प्रांत के भारतीय मूल के गवर्नर बॉबी जिंदल ने कहा है कि राष्ट्रपति बराक ओबामा और सभी पक्षों के नेता बड़ी चुनौतियों को दूर करने में नाकाम साबित हुए हैं। जिंदल ने कहा कि मेरा मानना है कि वाशिंगटन में जो कुछ होता है, उसे जनता देखती है। जनता यह देख रही है कि नेता वह काम नहीं कर रहे हैं जिसके लिए वे निर्वाचित हुए हैं। उन्होंने देश के राष्ट्रीय नेता और मुख्य रूप से राष्ट्रपति ओबामा चुनौतियों को दूर नहीं कर पा रहे हैं। जिंदल को साल 2016 के राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन की तरह से संभावित उम्मीदवार के तौर पर देखा जा रहा है। अमेरिकी कांग्रेस में तय समय सीमा में व्यय विधेयक के पारित नहीं होने के कारण पिछले कुछ दिनों से संघीय सरकार का कामकाज का ठप्प हो गया है।
Comments are closed.