टोरंटो। केंद्रीय परिवहन मंत्री अनीता आनंद गत दिनों देश में बढ़ते कार रजिस्ट्रेशन फ्रॉड को रोकने के लिए ओंटेरियो के परिवहन मंत्री प्रबमीत सरकारिया से मिलने की योजना बनाई हैं। उनके द्वारा संबंधित बैठक को आयोजित करने के लिए एक पत्र ओंटेरियो के परिवहन मंत्रालय में भेजा, उन्होंने अपने संदेश में माना कि देश में वाहनों की पुन: देखभाल और अन्य संबंधित कार्यों के नाम पर बहुत अधिक धोखा-धड़ी हो रही हैं, जिसे रोकने के लिए राज्यों की मदद आवश्यक हैं।
उनके अनुसार अंतरराज्यीय गिरोह चोरी और फाइनेंस के वाहनों का देश के अन्य प्रदेश के परिवहन कार्यालयों में फर्जी रजिस्ट्रेशन करवाते हैं। इन राज्यों से एनओसी लेकर इन वाहनों का ओंटेरियो और अन्य संबंधित राज्यों में रजिस्ट्रेशन करवा लिया जाता हैं। इसके बाद फर्जी रजिस्ट्रेशन वाले वाहनों को बेच दिया जाता हैं। यह धांधली बहुत दिनों से नियमित चलती आ रही हैं और इसके बड़ी संख्या में पूरे देश में जाल से बनता जा रहा हैं। जिसे रोकने के लिए केंद्र के साथ-साथ राज्यों को भी आगे आना होगा और इसे रोकने के लिए चरणबद्ध कार्य करने होंगे तभी इस धोखाधड़ी को नियंत्रित किया जा सकता हैं।
आनंद ने अपने पत्र में यह भी लिखा कि इसके लिए देश की कानून व्यवस्था को नियंत्रित करने वाली एजेंसियों की रिपोर्ट को देखा जा रहा हैं, जिसके अनुसार देश में पिछले कुछ वर्षों में इस प्रकार की ठगी बहुत अधिक बढ़ गई हैं और इस प्रकार से चोरी के वाहनों का पंजीकरण करवाकर उन्हें दोबारा सैकन्ड हैंड वाहन बताकर धड़ल्ले से बेचा जा रहा हैं, यदि किसी वाहन की चोरी पकड़ी भी जाती हैं तो इसके लिए वाहन का वर्तमान मालिक फंसता हैं और इस प्रकार की ठगी करने वाले आसानी से बचकर निकल जाते हैं।
उन्होंने यह भी माना कि इस प्रकार की धोखाधड़ी तभी सफल होती हैं जब संबंधित दस्तावेजों को एक राज्य से दूसरे राज्य में फर्जी रजिस्ट्रेशन के लिए भेजा जाता हैं, राज्यों को सतर्कता दिखाते हुए ऐसे पंजीकरणों के लिए संबंधित वाहन के वर्तमान व पिछले ड्राईवरों का लाईसेंस और संबंधित दस्तावेजों की मांग को शामिल करना चाहिए जिससे इस प्रकार की गड़बड़ी से बचा जा सके, उन्होंने यह भी माना कि देश में बढ़ती कार चोरियों को भी रोकने के लिए यह प्रबंधन उचित साबित होगा और यदि कार पंजीकरण की धोखाधड़ी बंद होगी तो चोर इस प्रकार से कार चोरियों को भी अंजाम नहीं दे सकेंगे।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इंटरपोल इस मामले में जांच में लगा है, इंटरपोल का कहना है कि कैनेडा कार चोरी के मामले में बड़े दस देशों में से एक है। चोरी के वाहनों को क्राइम के लिए यूज किया जा रहा है, या फिर उन्हें विदेश भेज दिया जाता है। वहीं, फरवरी 2024 से अब तक चोरी के 1500 से अधिक वाहन बरामद भी हुए हैं, इंटरपोल का कहना है कि हर सप्ताह बदंरगाहों से चोरी के 200 वाहन बरामद किए जा रहे हैं। राष्ट्रीय संकट की तरह फैलती कार चोरियों का सबसे अधिक प्रभाव गे्रटर टोरंटो एरिया के साथ-साथ ऑकवीले, मिसिसॉगा, ब्रैम्पटन, न्यूमार्केट और औसवा पर पड़ रहा हैं।
ओंटेरियो सरकार जून 2025 तक गैस टैक्स में करेगी और कटौती
आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2019 से 2023 के मध्य देश में कार चोरी के मामलों में 116 प्रतिशत तक की वृद्धि देखी गई हैं, ओंटेरियो प्रांतीय पुलिस ने यह भी बताया कि पील, यॉर्क, दुरहम, हैमीलटन और नियाग्रा प्रांतों में सबसे अधिक मामलों में इजाफा हुआ, गत वर्षों की तुलना में ये चोरियां तीन गुना तक बढ़ी है, जिसके कारण इस मामले में अब इंटरपोल की मदद ली जा रही हैं। पुलिस सूत्रों में यह भी बताया जा रहा हैं कि सबसे अधिक एसयूवी और क्रॉसओवरस मॉडलों के पार्टस बेचे जा रहे हैं। पुलिस ने यह भी माना कि कैनेडियन कारों को अधिकतर मिडल ईस्ट और वेस्ट अफ्रीका में सबसे अधिक बेचा जा रहा हैं।
Comments are closed.