टोरंटो के मकानमालिकों को अगली गर्मियों तक अवश्य बनवाने होंगे रिनोवेशन लाईसेंस : सिटी

Toronto homeowners must get renovation licenses by next summer: City

Toronto homeowners must get renovation licenses by next summer: City
Toronto homeowners must get renovation licenses by next summer: City

टोरंटो। सिटी ऑफ टोरंटो की ताजा घोषणा के अनुसार जो मकानमालिक अपने मकानों में मरम्मत के कारण उनमें रह रहे किरायेदारों से उसे खाली करवाने का विचार कर रहे हैं, उन्हें आगामी दिनों के लाईसेंस हेतु अभी से प्रार्थना पत्र दाखिल कर देना चाहिए, जिससे सिटी द्वारा मिलने वाली राहत उन्हें समय से मिल सके।

सिटी ने यह भी माना कि यदि इस प्रकार से कोई भी मकानमालिक बिना किसी पूर्व सूचना के अपने किरायेदारों को मकान मरम्मत के नाम पर बाहर निकालता हैं तो उसे गैरकानूनी कार्यवाही की संज्ञा में शामिल किया जाएंगा और मकानमालिकों पर उचित कानूनी कार्यवाही भी हो सकती हैं।

संबंधित मकान मालिको को इस प्रकार के संकटों से बचने के लिए सिटी कार्यालय में अवश्य ही अपनी याचिका दाखिल कर देनी चाहिए। इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए सिटी काउन्सिल ने बताया कि जो मकानमालिक अपना मकान खाली करवाने से पहले ही इस प्रकार की प्रार्थना दाखिल कर देंगे, उन्हें संबंधित भुगतान में राहत की भी योजना को तैयार किया गया हैं।

सिटी ऑफ टोरंटो की इस नई योजना के अंतर्गत अब जो भी मकानमालिक अपने मकान की मरम्मत संबंधित कार्यों के लिए उसे किरायेदार से खाली करवाता हैं तो उसकी पूर्व सूचना सिटी को देनी होगी अन्यथा वे इस प्रकार से अचानक अपने किरायेदार से मकान खाली नहीं करवा सकता, जब तक कि किराययेदार स्वयं उसे छोडऩे की बात को नहीं स्वीकारते।

अधिकारियों के अनुसार पिछले कई मामलों को देखते हुए यह योजना लागू की गई हैं, जिसमें यह देखा गया कि मकानमालिक अपनी सुविधाओं को देखते हुए कभी भी किरायेदारों को मकान खाली करवाने का दबाव बनाने लगते हैं, लेकिन इस योजना में अब किरायेदार की मंजूरी भी शामिल की गई हैं, जिसमें मकान खाली करवाने की उसकी मंशा को भी शामिल किया जाएंगा और यदि इस समय वे मकान खाली करने के लिए पूर्ण रुप से तैयार हैं, तभी मकानमालिक उससे मकान खाली करवाकर उसमें मरम्मत कार्य आरंभ करवा सकता हैं, इसके लिए उसे राहत भी दी जाएंगी।

You might also like

Comments are closed.